सिवाना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में शनिवार को दोपहर २.३० बजे कस्बे के बस स्टैण्ड प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक का अभिनंदन व...
सिवाना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में शनिवार को दोपहर २.३० बजे कस्बे के बस स्टैण्ड प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक का अभिनंदन व प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह का आयोजन तारतरा मठ के मठाधीश प्रतापपुरी के सान्ध्यि में होगा । मुख्य अतिथि के बतौर राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी उपस्थित रहेगें । अध्यक्षता पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी करेंगें । विशिष्ट अतिथि के बतौर पूर्व प्रधान मुलसिंह भायल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क े जिलाध्यक्ष अशोक कुमार व्यास,समाजसेवी राहुल कुमार गुप्ता उपस्थित होगेंं । उक्त जानकारी परिषद के नगर अध्यक्ष उद्यमसिंह चौहान ने देते हुए बताया की उपखण्ड मुख्यालय पर लम्बे समय उच्च शिक्षा की मांग के तहत क्षेत्रीय विधायक द्वारा अथक प्रयास कर सिवाना में महाविद्यालय स्वीकृत करवाने को लेकर परिषद द्वारा विधायक का अभिनंदन किया जाएगा । समारोह को सफल बनाने के लिए परिषद के कार्यकर्ता प्रचार व प्रसार व जन संपर्क में जुटे हुए है ।
COMMENTS