बालोतरा। बाबा रामदेव की विश्राम स्थली के रूप मेंं विख्यात बिठूजाधाम स्थित रामसापीर मंदिर पर श्रावण मास की बाबा दूज के मेले में दूर-दराज क्षे...
बालोतरा। बाबा रामदेव की विश्राम स्थली के रूप मेंं विख्यात बिठूजाधाम स्थित रामसापीर मंदिर पर श्रावण मास की बाबा दूज के मेले में दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने आकर बाबा रामदेवजी की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु भैरूलाल डागा ने बताया कि मंदिर में श्रावण शुक्ल पक्ष की बाबा दूज के अवसर पर रविवार को दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। अलसुबह ब्रह्ममुहूर्त में क्षेत्र के बालोतरा, जसोल, पचपदरा, पारलू, कनाना, सराणा, जानियाना, वरिया, मेवानगर, बुड़ीवाड़ा, जागसा, असाड़ा, टापरा, गोपड़ी, आसोतरा सहित आसपास के गांव व कस्बों से सैकड़ों की तादाद् में पैदल जातरू हाथों में पंचरंगी ध्वज पताका लिए बिठूजाधाम आकर बाबा रामसापीर की आदमकद प्रतिमा के दर्शन पूजन कर महाआरती में भाग लिया।
डागा ने बताया कि बाबा दूज के मौके पर सूर्य की प्रथम किरण के साथ ही रामदेवजी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजारी द्वारा पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद नवीन वस्त्र, आभूषण पहनाकर गुलाब व चमेली के सुगंधित फूलों से श्रृंगार किया गया। सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में एक सौ एक दीप प्रज्जवलित कर भक्त पी राजेश जैन, डूंगरचंद सालेचा, शिवलाल प्रजापत, बाबूलाल देवासी, शंकरराम चौधरी की ओर से महाआरती की गई। महाआरती के बाद सवेरे 8 बजे 11 फीट लंबी रंग-बिरंगी ध्वजा को ढोल ढमाकों के साथ मंदिर शिखर पर ले जाकर भक्त जितेंद्र लूंकड़, राणाराम मेघवाल, ताराराम परिहार, चंपालाल गहलोत, गोपाराम चौधरी की ओर से चढ़ाई गई।
बाबा दूज के मौके पर जोधपुर से पुष्करणा समाज का 225 यात्रियों का जत्था नारायणकिशन हर्ष, महेश व्यास, संजय कल्ला, जेपी व्यास के नेतृत्व में दर्शनार्थ आकर प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। डागा ने बताया कि दूज के मौके पर मंदिर परिसर में दोपहर को भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। भजन कीर्तन में गायक कलाकार राजू जांगिड़,विजयराज भाटी, नारायण माजीराणा, भैराराम प्रजापत ने सुमधुर प्रस्तुतियां दी। बाबा दूज के दिन बिठूजा गांव की पोल से मंदिर के मुख्य द्वार तक पूरा मार्ग दिनभर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। बाबा रामसापीर के मुख्य मंदिर सहित बालकनाथ का धूणा, डाली बाई, सुगनाबाई, शिव, कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिर पर भी आकर्षक फूलों से सजावट की गई। मेले के दौरान श्रद्धालु राजेंद्र डागा, राधाकिशन, हर्ष, आरके गुप्ता, चंद्रशेखर पुरोहित, कांतिलाल सालेचा, संदीप डागा,जसराज माली सहित कई भक्त मौजूद थे।
शिव का हुआ दुग्धाभिषेक---
श्रद्धालु राजेन्द्र डागा ने बताया कि पुष्करणा ब्रह्मण समाज जोधपुर के आचार्य संजय कल्ला के नेतृत्व में वेदपाठी नारायण किशन हर्ष,मजूषा हर्ष,महेश व्यास,दीपक हर्ष,पंडित जितेन्द्र दवे,ललिता व्यास ने इस महाभिषेक में रूड़ी पाठ के समवेत स्वरों में भगवान शिव पार्वती,कार्तिकेय,दत्रात्तेय व गणेश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान भगवान भोलेनाथ को 108 बिल्व पत्र अर्पित कर दुग्धाभिषेक किया गया। शिवालय में प्रतिष्ठापित सभी देव प्रतिमाओं की विशेष पूजा अर्चना कर नवीन वस्त्राभूषण व फूल मालाओं से श्रंगारित किया गया।
डागा ने बताया कि बाबा दूज के मौके पर सूर्य की प्रथम किरण के साथ ही रामदेवजी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजारी द्वारा पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद नवीन वस्त्र, आभूषण पहनाकर गुलाब व चमेली के सुगंधित फूलों से श्रृंगार किया गया। सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में एक सौ एक दीप प्रज्जवलित कर भक्त पी राजेश जैन, डूंगरचंद सालेचा, शिवलाल प्रजापत, बाबूलाल देवासी, शंकरराम चौधरी की ओर से महाआरती की गई। महाआरती के बाद सवेरे 8 बजे 11 फीट लंबी रंग-बिरंगी ध्वजा को ढोल ढमाकों के साथ मंदिर शिखर पर ले जाकर भक्त जितेंद्र लूंकड़, राणाराम मेघवाल, ताराराम परिहार, चंपालाल गहलोत, गोपाराम चौधरी की ओर से चढ़ाई गई।
बाबा दूज के मौके पर जोधपुर से पुष्करणा समाज का 225 यात्रियों का जत्था नारायणकिशन हर्ष, महेश व्यास, संजय कल्ला, जेपी व्यास के नेतृत्व में दर्शनार्थ आकर प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। डागा ने बताया कि दूज के मौके पर मंदिर परिसर में दोपहर को भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। भजन कीर्तन में गायक कलाकार राजू जांगिड़,विजयराज भाटी, नारायण माजीराणा, भैराराम प्रजापत ने सुमधुर प्रस्तुतियां दी। बाबा दूज के दिन बिठूजा गांव की पोल से मंदिर के मुख्य द्वार तक पूरा मार्ग दिनभर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। बाबा रामसापीर के मुख्य मंदिर सहित बालकनाथ का धूणा, डाली बाई, सुगनाबाई, शिव, कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिर पर भी आकर्षक फूलों से सजावट की गई। मेले के दौरान श्रद्धालु राजेंद्र डागा, राधाकिशन, हर्ष, आरके गुप्ता, चंद्रशेखर पुरोहित, कांतिलाल सालेचा, संदीप डागा,जसराज माली सहित कई भक्त मौजूद थे।
शिव का हुआ दुग्धाभिषेक---
श्रद्धालु राजेन्द्र डागा ने बताया कि पुष्करणा ब्रह्मण समाज जोधपुर के आचार्य संजय कल्ला के नेतृत्व में वेदपाठी नारायण किशन हर्ष,मजूषा हर्ष,महेश व्यास,दीपक हर्ष,पंडित जितेन्द्र दवे,ललिता व्यास ने इस महाभिषेक में रूड़ी पाठ के समवेत स्वरों में भगवान शिव पार्वती,कार्तिकेय,दत्रात्तेय व गणेश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान भगवान भोलेनाथ को 108 बिल्व पत्र अर्पित कर दुग्धाभिषेक किया गया। शिवालय में प्रतिष्ठापित सभी देव प्रतिमाओं की विशेष पूजा अर्चना कर नवीन वस्त्राभूषण व फूल मालाओं से श्रंगारित किया गया।
COMMENTS