सिवाना। कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में शनिवार को ६९वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कस्बे में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह का आय...
सिवाना। कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में शनिवार को ६९वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कस्बे में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन उपखण्ड प्रशासन के द्वारा राउमावि प्रांगण मेंउपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्रसिंह मीणा के आतिथिय में किया गया । अध्यक्षता विधायक हमीरसिह भायल ने की । विशिष्ट अतिथि के बतौर प्रधान गरिमा राजपुरोहित,सरपंच मंजु देवी बागरेचा सहित गणमान्य लोग मोजुद रहे। सवेरे ९ बजे उपखण्ड अधिकारी ने ध्वारारोहण किया । स्थानीय बालिकाओं ने राष्टीय गान किया । उसके बाद उपखण्ड अधिकारी व विधायक द्वारा मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया । कस्बे के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सामुहिक रूप से व्यायाम प्रदर्शन किया । समारोह में ४८ जनों को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए उपखण्ड स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया । समारोह को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने राज्यपाल के अभिभाषण को पढ कर सुनाया । वहीं विधायक ने कहा की देश भक्ति व देश प्रेम की भावना के साथ छात्र-छात्रांए शिक्षा में आगे बढते हुए देश के विकास मे भागीदारी निभांए तथा देश के आजादी दिलाने में शहिद हुए शहीदों को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चले । शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार सिखे ।
कस्बे के एक दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देते हुए खुब वाहवाही बटोरी । वहीं उपस्थित गणमान्य लोगों व भामाशाओं ने छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एकल व सामुहिक नृत्य भाषण कविता वाचन की प्रस्तुतिया पर नकद पारितोषिक देकर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस मौके पर थानाधिकारी ज्ञानसिंह इंदा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्ताराम देवासी,तहसीलदार जोधसिंह,स्वतंत्रता सैनानी लक्ष्मीचन्द राणावत,जिला परिषद सदस्य सोहनसिहं,पंस तनसिह राखी,गणपतराज मेघवाल, शिक्षाविद्व रूघनाथराम,मूलखां शेख,पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, बक्सु खां,प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण सोनी सहित गणमान्य लोग मोजुद थे ।इसी क्रम में देवन्दी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच रेखा देवी प्रजापत ने झंणारोहण ने किया,कुशीप में सरपंच रेणु कंवर खिची ने झंण्डारोहण किया अध्क्षता पूर्व सरपंच हुकमसिंह खिची ने की । कक्षा १० में प्रथम आए छात्र हमदाराम भील व छात्रा कुसुम कंवर को भामाशाह भवानीसिंह खिची व करणीसिहं खिची ने ११०००-११००० रूपये व चांदी का सिक्का मदनलाल सालेचा ने देकर हौसला अफजाई की ।
कस्बे के एक दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देते हुए खुब वाहवाही बटोरी । वहीं उपस्थित गणमान्य लोगों व भामाशाओं ने छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एकल व सामुहिक नृत्य भाषण कविता वाचन की प्रस्तुतिया पर नकद पारितोषिक देकर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस मौके पर थानाधिकारी ज्ञानसिंह इंदा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्ताराम देवासी,तहसीलदार जोधसिंह,स्वतंत्रता सैनानी लक्ष्मीचन्द राणावत,जिला परिषद सदस्य सोहनसिहं,पंस तनसिह राखी,गणपतराज मेघवाल, शिक्षाविद्व रूघनाथराम,मूलखां शेख,पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, बक्सु खां,प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण सोनी सहित गणमान्य लोग मोजुद थे ।इसी क्रम में देवन्दी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच रेखा देवी प्रजापत ने झंणारोहण ने किया,कुशीप में सरपंच रेणु कंवर खिची ने झंण्डारोहण किया अध्क्षता पूर्व सरपंच हुकमसिंह खिची ने की । कक्षा १० में प्रथम आए छात्र हमदाराम भील व छात्रा कुसुम कंवर को भामाशाह भवानीसिंह खिची व करणीसिहं खिची ने ११०००-११००० रूपये व चांदी का सिक्का मदनलाल सालेचा ने देकर हौसला अफजाई की ।
COMMENTS