उमरलाई गांव में माजीसा व सवाईसिंह मंदिर के वार्षि उत्सव पर भजन संध्या आयोजित बालोतरा। समीपवर्ती उमरलाई गांव स्थित श्री माजीसा भटियाणीजी व श्...
उमरलाई गांव में माजीसा व सवाईसिंह मंदिर के वार्षि उत्सव पर भजन संध्या आयोजित
बालोतरा। समीपवर्ती उमरलाई गांव स्थित श्री माजीसा भटियाणीजी व श्री सवाईसिंह राठौड़ मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन उमरलाई मठ महंत रामानंद सरस्वती महाराज,बालोतरा हनुमान बगेची गादीपति नारायणदास महाराज के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या का आगाज गायक ओमप्रकाश जसोल ने गणपति वंदना व गुरू महिमा के साथ भजन सुता रे वो तो जागों रे नींद सू माजीसा थारे घर आया ..,सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। गायक प्रकाश माली ने गुरूजी किया हम पर बड़ा उपकार के साथ माता राणी भटियाणी की महिमा का बखान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या में भजन गायक श्याम पालीवाल ने भजन में जावा कोनी देवे ..,थारे लागू पाए म्हारी मां चामुंडा .., व भैरूजी लटियाला की बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका सरिता खारवाल ने मैं तो मनाऊ म्हारी आशापुरी मां .. सहित माजीसा के अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक भंवर गायणा,भीखाराम देवासी,राजू सुथार,गणपत गायणा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान नृत्य कलाकार रवि बंजारा पाली ,मदन प्रजापत,राकेश छापरवाल,नवीन सैन व भावना मकवाना सहित अनेक नृत्य कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतिया दी।
मंच का संचालन उदघोषक राजू माली,चंदनसिंह राजपुरोहित व सोहन प्रजापत ने किया। आयोजन समिति के संयोजक मोहनलाल देवासी परिवारजनों द्वारा अतिथियों के साथ भजन गायक कलाकारों का बहुमान कर सम्मानित किया गया। रविवार प्रात: माता राणी भटियाणी व श्री सवाईसिंह राठौड़ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर महाआरती की गई। उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जिसमें आस-पास के कई गांवों के हजारों श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक अमराराम चौधरी,पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,यातायात निरीक्षक सोहनलाल,सरपंच श्रीमती सबर कंवर,पूर्व सरपंच वगतावरसिंह दईया,शंभूसिंह राठौड़,देवासी समाज अध्यक्ष हड़मानाराम देवासी,अमरसिंह सोलंकी,रूपाराम देवासी,धूसाराम देवासी,पार्षद रावताराम माली,राधेश्याम वैष्णव,समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर,महेंद्र माली,जालमसिंह सोलंकी,राजेंद्रसिंह,ताराचंद गहलोत,प्रवीणसिंह राठौड़ सहित हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
बालोतरा। समीपवर्ती उमरलाई गांव स्थित श्री माजीसा भटियाणीजी व श्री सवाईसिंह राठौड़ मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन उमरलाई मठ महंत रामानंद सरस्वती महाराज,बालोतरा हनुमान बगेची गादीपति नारायणदास महाराज के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या का आगाज गायक ओमप्रकाश जसोल ने गणपति वंदना व गुरू महिमा के साथ भजन सुता रे वो तो जागों रे नींद सू माजीसा थारे घर आया ..,सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। गायक प्रकाश माली ने गुरूजी किया हम पर बड़ा उपकार के साथ माता राणी भटियाणी की महिमा का बखान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या में भजन गायक श्याम पालीवाल ने भजन में जावा कोनी देवे ..,थारे लागू पाए म्हारी मां चामुंडा .., व भैरूजी लटियाला की बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका सरिता खारवाल ने मैं तो मनाऊ म्हारी आशापुरी मां .. सहित माजीसा के अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक भंवर गायणा,भीखाराम देवासी,राजू सुथार,गणपत गायणा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान नृत्य कलाकार रवि बंजारा पाली ,मदन प्रजापत,राकेश छापरवाल,नवीन सैन व भावना मकवाना सहित अनेक नृत्य कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतिया दी।
मंच का संचालन उदघोषक राजू माली,चंदनसिंह राजपुरोहित व सोहन प्रजापत ने किया। आयोजन समिति के संयोजक मोहनलाल देवासी परिवारजनों द्वारा अतिथियों के साथ भजन गायक कलाकारों का बहुमान कर सम्मानित किया गया। रविवार प्रात: माता राणी भटियाणी व श्री सवाईसिंह राठौड़ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर महाआरती की गई। उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जिसमें आस-पास के कई गांवों के हजारों श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक अमराराम चौधरी,पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,यातायात निरीक्षक सोहनलाल,सरपंच श्रीमती सबर कंवर,पूर्व सरपंच वगतावरसिंह दईया,शंभूसिंह राठौड़,देवासी समाज अध्यक्ष हड़मानाराम देवासी,अमरसिंह सोलंकी,रूपाराम देवासी,धूसाराम देवासी,पार्षद रावताराम माली,राधेश्याम वैष्णव,समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर,महेंद्र माली,जालमसिंह सोलंकी,राजेंद्रसिंह,ताराचंद गहलोत,प्रवीणसिंह राठौड़ सहित हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
COMMENTS