जसोल। श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति जसोल द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रचारमंत्री विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि शोभायात्रा ...
जसोल। श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति जसोल द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रचारमंत्री विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि शोभायात्रा प्रात: 9 बजे एस.एन.वोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सरजुगिरी महाराज के सानिध्य में विष्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष सांवतराज सोनी, रामजन्मोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज मेवाड़ा सहित मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा जसोल बस स्टेण्ड से होकर होली चौक, तालाब रोड़, प्रजापतों का वास, नयापुरा, मणनावास, आजाद चौक, मैन बाजार, ईलोजी, मालाणी महादेव मन्दिर,तिलवाड़ा फांटा,नया ओसवाल भवन, अम्बेडकर सर्कल होते हुए पुन: विद्यालय भवन में विसर्जित हुई । शोभायात्रा में ढोल नगारे, घोड़े, डीजे, सहित दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल हुई। जिसका जगह-जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया।जिसमें सीता हरण, बाबा रामदेव, भगवान षिव, कुम्भकरण जगाना, रावण द्वारा भिक्षा मांगना, नषा मुक्ति जैसी झांकी आर्कषण का केन्द्र रही वहीं आर्यवीर दल बालोतरा द्वारा हैरतअंगेज शक्ति प्रर्दषन आग के गोले में से कूदना,सीने पर से मोटर साईकिल चलाना,पिरामिड बनाना, तलवार बाजी के दृश्य देख लोगों ने दांतो तले अंगुली दबा दी।
शोभायात्रा की समाप्ति के बाद उत्कृष्ट प्रर्दषन करने वाली झंाकियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें माजीसा कोचिंग सेन्टर प्रथम, मेघवाल समाज द्वितीय,वैष्णव विष्णुस्वामी परिवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भाग लेने वाली सभी झांकियों ग्राम पंचायत की ओर से पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के दौरान संरक्षक पवनदास वैष्णव, लुणचंद मंण्डोतर, देवेन्द्र माली, पुंजाराम बारासा, कृष्णसिंह राजपुरोहित, आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन थानाराम माली, व सुरेश चौधरी ने किया।
शोभायात्रा की समाप्ति के बाद उत्कृष्ट प्रर्दषन करने वाली झंाकियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें माजीसा कोचिंग सेन्टर प्रथम, मेघवाल समाज द्वितीय,वैष्णव विष्णुस्वामी परिवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भाग लेने वाली सभी झांकियों ग्राम पंचायत की ओर से पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के दौरान संरक्षक पवनदास वैष्णव, लुणचंद मंण्डोतर, देवेन्द्र माली, पुंजाराम बारासा, कृष्णसिंह राजपुरोहित, आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन थानाराम माली, व सुरेश चौधरी ने किया।
COMMENTS