शहर से लेकर गांवों तक गरबा महोत्सव की धूम,देर रात तक खनक रहीं है डांडियों की खनक नवरात्रा पर्व को लेकर मंदिरों व गरबा स्थलों पर उमड़ रहीं है...
शहर से लेकर गांवों तक गरबा महोत्सव की धूम,देर रात तक खनक रहीं है डांडियों की खनक
नवरात्रा पर्व को लेकर मंदिरों व गरबा स्थलों पर उमड़ रहीं है श्रद्धालुओं की भीड़
समदड़ी/जसोल। नवरात्री पर्व पर ललेची माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति ललिता पंचमी को माता राणी की सुन्दर मूर्तियों को पंचा अमृत से स्नान करा फूल मालाओ से सजाया गया व मातारानी की आरती की गई।
आरती के समय बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं ने आरती के दर्शन किये। सूर्य की किरणों के साथ श्रद्धालुओं की आवाजाही मध्य रात्रि तक जारी रही श्रद्धालुओं ने ललेची माता के दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की। शाम होते ही डांडिया महोत्सव के कार्यक्रम राजस्थानी ,गुजराती गानों पर रंग बिरंगी वेषभूसा में अलग अलग टीमों द्वारा अपनी अपनी कला को प्रस्तुत किया गया।
गरबा महोत्सव को देखने आने वाले भक्तों ने बेसब्री से नवदुर्गा प्रवेश का इंतजार में गणपति महाराज,बजरंगबली,काला भेरू गोरा भेरू,माँ जगदम्बा शेर की सवारी के साथ नवदुर्गा देवी जे माता दी जे माता दी म्यूजिकल धुन के साथ श्रद्धालुओं की तालियो की गडग़ड़ाट के मंडप में प्रवेश किया किया। वहीं मंदिर में एक सौ आठ दीपक से बनी आरती की गई और गरबों के कार्यक्रम में नवदुर्गा द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी सख्या में कार्यक्रम को देखने लिये समदड़ी स्टेशन,अजित ,भलरो का वाड़ा,रानीदेशीपुरा,सिलोर,जेठन्तरी,पारलू,कनाना,बालोतरा,लांलाना,मांगला,मैली सिवाना आदि दूर दराज के क्षेत्रों से गरबा देखने आए।
जसोल में भी गरबा महोत्सव की धूम
निकटवर्ती जसोल कस्बे में महा माजीसा ग्रुप के बैनर तले गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्रुप के अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने बताया कि छत्तीस कौम के सहयोग से आयोजित हो गरबा महोत्सव में नवरात्री के दौरान रात्रि में मां जगदंबा की विशेष आरती व पूजा अर्चना के पश्चात गरबा महोत्सव का आयोजन हो रहा है।
गरबा महोत्सव के दौरान डांडिया की विशेष प्रस्तुतियां दी जा रहीं है जिससे श्रद्धालु देर रात तक देखते है। इसके अलावा मारवाड़ी गीतों के साथ मां कालका व भैरूजी की विशेष सुसज्जित झांकी का जीवंत प्रदर्शन देखने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से आ रहे है। इस दौरान महा माजीसा ग्रुप के उपाध्यक्ष दिलीप प्रजापत,सचिव रोहित तीरगर,भरत सोलंकी सहित कई सदस्य सेवाओं में जुटे हुए है।
नवरात्रा पर्व को लेकर मंदिरों व गरबा स्थलों पर उमड़ रहीं है श्रद्धालुओं की भीड़
समदड़ी/जसोल। नवरात्री पर्व पर ललेची माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति ललिता पंचमी को माता राणी की सुन्दर मूर्तियों को पंचा अमृत से स्नान करा फूल मालाओ से सजाया गया व मातारानी की आरती की गई।
आरती के समय बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं ने आरती के दर्शन किये। सूर्य की किरणों के साथ श्रद्धालुओं की आवाजाही मध्य रात्रि तक जारी रही श्रद्धालुओं ने ललेची माता के दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की। शाम होते ही डांडिया महोत्सव के कार्यक्रम राजस्थानी ,गुजराती गानों पर रंग बिरंगी वेषभूसा में अलग अलग टीमों द्वारा अपनी अपनी कला को प्रस्तुत किया गया।
गरबा महोत्सव को देखने आने वाले भक्तों ने बेसब्री से नवदुर्गा प्रवेश का इंतजार में गणपति महाराज,बजरंगबली,काला भेरू गोरा भेरू,माँ जगदम्बा शेर की सवारी के साथ नवदुर्गा देवी जे माता दी जे माता दी म्यूजिकल धुन के साथ श्रद्धालुओं की तालियो की गडग़ड़ाट के मंडप में प्रवेश किया किया। वहीं मंदिर में एक सौ आठ दीपक से बनी आरती की गई और गरबों के कार्यक्रम में नवदुर्गा द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी सख्या में कार्यक्रम को देखने लिये समदड़ी स्टेशन,अजित ,भलरो का वाड़ा,रानीदेशीपुरा,सिलोर,जेठन्तरी,पारलू,कनाना,बालोतरा,लांलाना,मांगला,मैली सिवाना आदि दूर दराज के क्षेत्रों से गरबा देखने आए।
जसोल में भी गरबा महोत्सव की धूम
निकटवर्ती जसोल कस्बे में महा माजीसा ग्रुप के बैनर तले गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्रुप के अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने बताया कि छत्तीस कौम के सहयोग से आयोजित हो गरबा महोत्सव में नवरात्री के दौरान रात्रि में मां जगदंबा की विशेष आरती व पूजा अर्चना के पश्चात गरबा महोत्सव का आयोजन हो रहा है।
गरबा महोत्सव के दौरान डांडिया की विशेष प्रस्तुतियां दी जा रहीं है जिससे श्रद्धालु देर रात तक देखते है। इसके अलावा मारवाड़ी गीतों के साथ मां कालका व भैरूजी की विशेष सुसज्जित झांकी का जीवंत प्रदर्शन देखने के लिए श्रद्धालु दूर दराज से आ रहे है। इस दौरान महा माजीसा ग्रुप के उपाध्यक्ष दिलीप प्रजापत,सचिव रोहित तीरगर,भरत सोलंकी सहित कई सदस्य सेवाओं में जुटे हुए है।
COMMENTS