बालोतरा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लालाणा के सड़ला नाडा मामाजी डूंगरसिंह जी, शौतानसिंह जी राठौड़ व श्री सुभद्रा माताजी के मंदिर का प्रथम वार्षि...
बालोतरा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लालाणा के सड़ला नाडा मामाजी डूंगरसिंह जी, शौतानसिंह जी राठौड़ व श्री सुभद्रा माताजी के मंदिर का प्रथम वार्षिक महोत्सव 24 फरवरी को श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर गादीपति भूराराम महाराज ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां में भक्त-भाविक जोर शोर से जुट हुए हैं।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान 23 फरवरी की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन सध्या के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की बोलियां लगाई जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के साधु-महात्मा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि बरसी महोत्सव को लेकर कार्यकत्र्ता गांवों में भक्त-भाविकों को पीलीे चावल बांट कर मंदिर परिसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान 23 फरवरी की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन सध्या के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की बोलियां लगाई जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के साधु-महात्मा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि बरसी महोत्सव को लेकर कार्यकत्र्ता गांवों में भक्त-भाविकों को पीलीे चावल बांट कर मंदिर परिसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
COMMENTS