बायतु। कस्बे में शुक्रवार रात्रि में एक शाम लोक देवता खेमा बाबा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या का आगाज भजन गायक अशोक प्रजा...
बायतु। कस्बे में शुक्रवार रात्रि में एक शाम लोक देवता खेमा बाबा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या का आगाज भजन गायक अशोक प्रजापत ने गणपति वंदना से उसके बाद गुरू महिमा बखान किया। भजन संध्या के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक श्याम पालीवाल ने लोक देवता खेमा बाबा की महिमा की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने भी एक से बढक़र एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के दौरान कई नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियोंं से श्रद्धालुओं को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
खेमा बाबा मंदिर में आयोजित भजन संध्या से पूर्व मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मंदिर में बायतु विधायक कैलाश चौधरी,प्रधान सिमरथाराम व मंदिर पुजारी ने लोक देवता खेमा बाबा की माहाआरती की। इस अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंच का संचालन मशहुर एंकर राजू माली ने किया।
खेमा बाबा मंदिर में आयोजित भजन संध्या से पूर्व मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मंदिर में बायतु विधायक कैलाश चौधरी,प्रधान सिमरथाराम व मंदिर पुजारी ने लोक देवता खेमा बाबा की माहाआरती की। इस अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंच का संचालन मशहुर एंकर राजू माली ने किया।
COMMENTS