बालोतरा। बाबा रामदेव मंदिर बिठूजाधाम का 16वां पाटोत्सव मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय प्रतिष्ठा दिवस कार्यक...
बालोतरा। बाबा रामदेव मंदिर बिठूजाधाम का 16वां पाटोत्सव मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय प्रतिष्ठा दिवस कार्यक्रम में संभाग भर से हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। पाटोत्सव को लेकर मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं को रेलमपेल रही। श्रद्धालुओं ने राम सा पीर की पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामना की। पाटोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में सोमवार रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन हनुमान बगीची समदडी के गादीपति नरसिंगदास महाराज, अमृताराम महाराज बालोतरा, महामण्डलेश्वर राघवदास महाराज, पूर्णदास महाराज रामसीन मूंगड़ा के पावन सान्निध्य में हुआ।
भजन संध्या का आगाज बीकानेर के अजयसिंह एण्ड पार्टी ने गणपति वंदना से किया। उन्होंने गुरू महिमा के साथ बाबा रामदेवजी के अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद भजन गायक नारायण माजीराणा, आशाराम भील, विजयराज भाटी, सम्पत धरी आदि भजन गायकों ने एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। वहीं दिन में भी मंदिर प्रांगण में भजनों की सरिता बहती रही। जिसमें विभिन्न चढ़ावे की बोलियां भी लगाई गई। भजन संध्या में नृत्य कलाकार मदन प्रजापत समदडी, दिनेश व जादूगर राकेश छापरवाल ने भी बेहद रोमांचक प्रस्तुतियां दी।
मंगलवार प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में 101 दीपक से अध्यक्ष भैरूलाल डागा, बाबुराम देवासी, ताराराम परिहार, मंगलसिंह देवड़ा, पी. राजेश जैन ने आरती की। इसके बाद वेदमंत्रो के उद्घोष में 21 फीट लंबी बाबा रामसा पीर की ध्वजा विधि विधान से पूजा अर्चना कर डूंगरचंद सालेचा, राजू पालीवाल, राणाराम मेघवाल, हनुमान चौधरी ने चढ़ाई। पाटोत्सव के अवसर पर भजन संध्या के दौरान लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट मण्डल की ओर से साफा, स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से बहुमान किया गया।
प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ग्रुप बिठूजा, माली नवयुवक मण्डल साकरणा की ओर से मेले में मीठे पानी की व्यवस्थाएं की गई। पाटोत्सव को लेकर बिठूजा पोल से लेकर मंदिर तक पूरा सडक़ मार्ग पर आस्था का समंदर नजर आया। प्रतिष्ठा के मौके पर बाबा रामदेव मंदिर, डाली बाई, सुगना बाई, गुरु बालकनाथ, पीपलेश्वर महादेव, कृष्ण, विष्णु भगवान के मंदिर पर दूधिया रोशनी व गुलाब, चमेली के फूलों से श्रृंगार किया गया। इस दो दिवसीय मेले में बिठूजा ग्राम सहित सरपंच सुश्री रितु कंवर, कुबाराम प्रजापत, राणाराम देवासी, चंपालाल गहोत, कांतिलाल सालेचा, शंकरराम आंजणा सहित कई भक्त भाविकों ने सेवाएं दी। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की भी माकुल व्यवस्था रही। इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर, मंगलसिंह देवड़ा, राजू डागा, गोपाराम प्रजापत सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
भजन संध्या का आगाज बीकानेर के अजयसिंह एण्ड पार्टी ने गणपति वंदना से किया। उन्होंने गुरू महिमा के साथ बाबा रामदेवजी के अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद भजन गायक नारायण माजीराणा, आशाराम भील, विजयराज भाटी, सम्पत धरी आदि भजन गायकों ने एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। वहीं दिन में भी मंदिर प्रांगण में भजनों की सरिता बहती रही। जिसमें विभिन्न चढ़ावे की बोलियां भी लगाई गई। भजन संध्या में नृत्य कलाकार मदन प्रजापत समदडी, दिनेश व जादूगर राकेश छापरवाल ने भी बेहद रोमांचक प्रस्तुतियां दी।
मंगलवार प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में 101 दीपक से अध्यक्ष भैरूलाल डागा, बाबुराम देवासी, ताराराम परिहार, मंगलसिंह देवड़ा, पी. राजेश जैन ने आरती की। इसके बाद वेदमंत्रो के उद्घोष में 21 फीट लंबी बाबा रामसा पीर की ध्वजा विधि विधान से पूजा अर्चना कर डूंगरचंद सालेचा, राजू पालीवाल, राणाराम मेघवाल, हनुमान चौधरी ने चढ़ाई। पाटोत्सव के अवसर पर भजन संध्या के दौरान लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट मण्डल की ओर से साफा, स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से बहुमान किया गया।
प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ग्रुप बिठूजा, माली नवयुवक मण्डल साकरणा की ओर से मेले में मीठे पानी की व्यवस्थाएं की गई। पाटोत्सव को लेकर बिठूजा पोल से लेकर मंदिर तक पूरा सडक़ मार्ग पर आस्था का समंदर नजर आया। प्रतिष्ठा के मौके पर बाबा रामदेव मंदिर, डाली बाई, सुगना बाई, गुरु बालकनाथ, पीपलेश्वर महादेव, कृष्ण, विष्णु भगवान के मंदिर पर दूधिया रोशनी व गुलाब, चमेली के फूलों से श्रृंगार किया गया। इस दो दिवसीय मेले में बिठूजा ग्राम सहित सरपंच सुश्री रितु कंवर, कुबाराम प्रजापत, राणाराम देवासी, चंपालाल गहोत, कांतिलाल सालेचा, शंकरराम आंजणा सहित कई भक्त भाविकों ने सेवाएं दी। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की भी माकुल व्यवस्था रही। इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर, मंगलसिंह देवड़ा, राजू डागा, गोपाराम प्रजापत सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
COMMENTS