बालोतरा। शहर के कई वार्डों में नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही डामरीकृत सडक़ों में ठेकेदार अनियमितताएं बरत रहे है। बालोतरा शहर के कई गली मौहल्लो...
बालोतरा। शहर के कई वार्डों में नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही डामरीकृत सडक़ों में ठेकेदार अनियमितताएं बरत रहे है। बालोतरा शहर के कई गली मौहल्लों में क्षतिग्रस्त मार्ग पर मूंगीया कंकरिट की पहले कुटाई नहीं करके ठेकेदार द्वारा ज्यादा मुनाफा के चक्कर में सीधे टूटे फूटे मार्ग पर डामर का घोल बिछाकर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से शहर के कई वार्डों में डामरीकृत सडक़े जगह-जगह से उधड कई है। नगर परिषद ने इन वार्डों में नई डामरीकृत सडक़ बनाने की कवायद शुरू की। ठेकेदारों को तयशुदा समय में इन गली मौहल्लों में गुणवत्ता युक्त सडक़ बनाने का ठेका दिया गया।
ठेकेदारों ने आनन-फानन में कई मौहल्लों में एक ही दिन में पूरी गली की सडक़े बना दी। जिस गुणवत्ता के साथ तथा गाईड लाईन के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में टूटे मार्ग पर पहले कंकरिट व मूंगीया की कुटाई करके फिर डामर की सडक़ बनानी थी। इस संबंध में कई मौहल्लों में तो इन ठेकेदारों ने परिषद के तकनीकि अधिकारियों को भी अंधेरे में रख कर नियमों को ताक पर रखकर भुगतान तक उठा लिया। ठेकेदारों ने तो आबादी की कई बनी हुई सडक़ों पर डामर की लिपापोती कर सडक़ बना ली और चंद दिनों में उधड़ भी गई तथा भुगतान भी नगर परिषद के अधिकारियों ने आंखे मूंद कर कर दिया।
ठेकेदारों ने आनन-फानन में कई मौहल्लों में एक ही दिन में पूरी गली की सडक़े बना दी। जिस गुणवत्ता के साथ तथा गाईड लाईन के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में टूटे मार्ग पर पहले कंकरिट व मूंगीया की कुटाई करके फिर डामर की सडक़ बनानी थी। इस संबंध में कई मौहल्लों में तो इन ठेकेदारों ने परिषद के तकनीकि अधिकारियों को भी अंधेरे में रख कर नियमों को ताक पर रखकर भुगतान तक उठा लिया। ठेकेदारों ने तो आबादी की कई बनी हुई सडक़ों पर डामर की लिपापोती कर सडक़ बना ली और चंद दिनों में उधड़ भी गई तथा भुगतान भी नगर परिषद के अधिकारियों ने आंखे मूंद कर कर दिया।
COMMENTS