बालोतरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-जोधपुर इकाई द्वारा मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाडा में आयोजित...
बालोतरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-जोधपुर इकाई द्वारा मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाडा में आयोजित प्रचार कार्यक्रमों के दौरान अतिरिक्त निदेशक डॉ एस के श्रीवास्त,मेला अधिकारी डॉ बी आर जेदिया,कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन,माजीवाला के सरपंच कूपाराम पंवार,तिलवाडा के पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल,सामाजिक कार्यकर्ता चैनसिंह इत्यादि ने बताया कि मेले में सारे दिन पशुुपालक पशुुओं के साथ रहने के कारण थकावट महसूस करते है रात को इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी से उनका स्वस्थ्य मनोरंजन होने के साथ साथ सरकार की योजनाओं से भी रूबरू होते है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बाडमेर-जोधपुर ने बताया कि सीधा लाभ अन्तरण व्यवस्था आने वाले समय में लोगों के लिए वरदान साबित होने के साथ इससे पारदर्शिता में वृद्धि होने के साथ लोगों के समय की भी बचत होगी। वहीं लोगों को बैंक में शून्य बैलेंस से खाता खुल सकता है। कार्यक्रमों को सफल बनाने में पंचायत समित सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल,ग्राम पंचायत कनाना के सरपंच गुणेशाराम,ग्रामसेवक सहदेव खारवाल उकाराम परिहार गोरधन परिहार का सहयोग रहा।
डी एफ पी द्वारा मेले में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर एवं जोधपुर इकाइयों द्वारा मल्लीनाथ पशुुमेला तिलवाडा में सरकारी योजनाओं पर आधारित कुर्सी दौड़ व मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों ने बढ-चढकर भाग लेते हुए योजनाओं से संबंधित प्रश्नो का सही जवाब देने वाले विजेता प्रतिभागीयों को जोधपुर एवं बाडमेर इकाइयों द्वारा अतिरिक्त निदेषक डॉ एस के श्रीवास्त,मेला अधिकारी डॉ बी आर जेदिया,कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन,माजीवाला के सरपंच कूपाराम पंवार,तिलवाडा के पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल,सामाजिक कार्यकर्ता चैनसिंह ने पुरस्कृत किया गया।
डी एफ पी द्वारा मेले में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर एवं जोधपुर इकाइयों द्वारा मल्लीनाथ पशुुमेला तिलवाडा में सरकारी योजनाओं पर आधारित कुर्सी दौड़ व मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों ने बढ-चढकर भाग लेते हुए योजनाओं से संबंधित प्रश्नो का सही जवाब देने वाले विजेता प्रतिभागीयों को जोधपुर एवं बाडमेर इकाइयों द्वारा अतिरिक्त निदेषक डॉ एस के श्रीवास्त,मेला अधिकारी डॉ बी आर जेदिया,कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन,माजीवाला के सरपंच कूपाराम पंवार,तिलवाडा के पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल,सामाजिक कार्यकर्ता चैनसिंह ने पुरस्कृत किया गया।
COMMENTS