बालोतरा। समीपवर्ती बिठूजा कस्बे में मां ब्राह्मणी माता मंदिर व खुबशाहजी का धूणा प्रांगण में शुक्रवार रात्रि में गरबा महोत्सव का आयोजन किया ग...
बालोतरा। समीपवर्ती बिठूजा कस्बे में मां ब्राह्मणी माता मंदिर व खुबशाहजी का धूणा प्रांगण में शुक्रवार रात्रि में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से 13 गरबा नृत्य दलों ने भाग लिया। मंदिर के श्रद्धालु नेमाराम बौराणा ने बताया कि गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि एडवोकेट अरूण चौधरी,अध्यक्षता समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश प्रजापत,हनुमान चौधरी,सरपंच बाबुलाल प्रजापत,जिला प्ररिषद सदस्य तगाराम बारूपाल,पचपदरा के पूर्व सरपंच विजयसिंह,अजयसिंह राठौड,नरेश कुमार,भंवरसिंह,मानाराम चौधरी,जीवाराम माली,भरत भंडारी उपस्थित थे। बौराणा ने बताया कि गरबा महोत्सव के दौरान ललेची माता गरबा मंडल समदड़ी,भादरिया गरबा मंडल समदड़ी,सूर्य गरबा मंडल बालोतरा,ब्राह्मणी माता गरबा मंडल बिठूजा,मां माजीसा युवा मंडल जसोल सहित अनेक गरबा मंडल के नृत्य कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढक़र एक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। गरबा नृत्य के दौरान मां भादरिया गरबा मंडल समदड़ी के कलाकारों ने नवदुर्गा व काला गौरा भैरूजी की झांकी जिवंत प्रदर्शन श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आयोजन समिति द्वारा सभी गरबा मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू पालीवाल ने किया। इस अवसर पर अयजसिंह खारवाल,रतनसिंह,राजू प्रजापत,नेमाराम प्रजापत,भंवरसिंह राजपुरोहित,पुखराज लौहार सहित सैकडो की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।
COMMENTS