संवाददाता ओमप्रकाश सोनी आसोतरा। ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र तृतीय में स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान आज गुर...
संवाददाता ओमप्रकाश सोनी
आसोतरा। ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र तृतीय में स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान आज गुरुवार को गर्भवती महिलाओ की गोद भराई व् नवजात शिशुओ के अन्न प्रासन्न की रस्म अदायगी समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लाभार्थी महिलाओ व् ग्रामीणों ने शिरकत की। इस आंगनवाड़ी केंद्र पर चौथी बार संपन्न गोद भराई रस्म के दौरान गर्भवती महिलाओ को सरपंच श्रीमती लूंगा देवी व् आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती कमला देवी ने तिलक लगाकर श्रीफल दिया और मिष्ठान से मुह मीठा करवाकर स्वस्थ,सूंदर व् खुशहाल नए मेहमान के आने की कामना की।
कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती लूंगा देवी ने गर्भवती महिलाओ व् प्रसूताओं से गर्भावस्था के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान रखने और समय समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का आव्हान किया। कार्यकर्ता श्रीमती कमला देवी राजपुरोहित ने प्रसूताओं से स्वस्थ प्रसव के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओ व् पोषाहार का लाभ उठाने तथा होली पर लड़की की भी ढूंढ उत्सव् मनाने की बात कही। कार्यक्रम में महिला स्वास्थय कार्यकर्त्ता परमेश्वरी में महिलाओ व् बच्चों का टीकाकरण भी किया। कार्यक्रम में वार्ड पंच गायत्री देवी, सहायिका इंद्रा देवी सहित संतोष,सुमित्रा,शांता, पूजा,प्रवीणा,खुसबू,भगवती तथा खेताराम चोधरी, गौतम पंवार,हरीश चोधरी, गोपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
आसोतरा। ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र तृतीय में स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान आज गुरुवार को गर्भवती महिलाओ की गोद भराई व् नवजात शिशुओ के अन्न प्रासन्न की रस्म अदायगी समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लाभार्थी महिलाओ व् ग्रामीणों ने शिरकत की। इस आंगनवाड़ी केंद्र पर चौथी बार संपन्न गोद भराई रस्म के दौरान गर्भवती महिलाओ को सरपंच श्रीमती लूंगा देवी व् आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती कमला देवी ने तिलक लगाकर श्रीफल दिया और मिष्ठान से मुह मीठा करवाकर स्वस्थ,सूंदर व् खुशहाल नए मेहमान के आने की कामना की।
कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती लूंगा देवी ने गर्भवती महिलाओ व् प्रसूताओं से गर्भावस्था के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान रखने और समय समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का आव्हान किया। कार्यकर्ता श्रीमती कमला देवी राजपुरोहित ने प्रसूताओं से स्वस्थ प्रसव के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओ व् पोषाहार का लाभ उठाने तथा होली पर लड़की की भी ढूंढ उत्सव् मनाने की बात कही। कार्यक्रम में महिला स्वास्थय कार्यकर्त्ता परमेश्वरी में महिलाओ व् बच्चों का टीकाकरण भी किया। कार्यक्रम में वार्ड पंच गायत्री देवी, सहायिका इंद्रा देवी सहित संतोष,सुमित्रा,शांता, पूजा,प्रवीणा,खुसबू,भगवती तथा खेताराम चोधरी, गौतम पंवार,हरीश चोधरी, गोपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
COMMENTS