बालोतरा। निकटवर्ती पाटोदी स्थित गुंदावाड़ी में एक शाम उजली बायोसा माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 14 अक्टूबर को होगा। भक्तराज जसराज ...
बालोतरा। निकटवर्ती पाटोदी स्थित गुंदावाड़ी में एक शाम उजली बायोसा माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 14 अक्टूबर को होगा। भक्तराज जसराज गहलोत ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के तहत एक शाम उजली बायोसा माताजी के नाम भजन संध्या का आयोजन परेऊ मठ महंत ओंकारभारती महाराज,समदड़ी बगेची गादिपति नरसिंगदास महाराज व रामेश्वर मंदिर महंत राघवदास महाराज के सानिध्य में होगा।
उन्होंने बताया कि भजन संध्या में प्रख्यात गायक कलाकार श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। जागरण में मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी व ठाकुर देवराजसिंह शिरकत करेंगे। भजन संध्या एवं वार्षिक महोत्सव को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए है।
उन्होंने बताया कि भजन संध्या में प्रख्यात गायक कलाकार श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। जागरण में मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी व ठाकुर देवराजसिंह शिरकत करेंगे। भजन संध्या एवं वार्षिक महोत्सव को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए है।
COMMENTS