पंचायत चुनाव | पहले चरण के तहत बालोतरा में 61.29, सिवाना में 54 पाटोदी में 63.05 फीसदी मतदान सर्वाधिक मतदान रोहिला में 87.86 प्रतिशत, सबसे ...
पंचायत चुनाव | पहले चरण के तहत बालोतरा में 61.29, सिवाना में 54 पाटोदी में 63.05 फीसदी मतदान
सर्वाधिक मतदान रोहिला में 87.86 प्रतिशत, सबसे कम पऊ में 29.48 फीसदी, दिन चढ़ने के साथ वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार
बालोतरा। पंचायतीराजचुनाव के तहत प्रथम चरण में बालोतरा, सिवाना पाटोदी में पंचायत समिति जिला परिषद सदस्यों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रशासनिक पुलिस की मुस्तैदगी के चलते प्रथम चरण का चुनाव एकदम शांतिपूर्ण रहा। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। वोटिंग के चलते पूरे दिन गांवों में उत्साह का माहाैल बना रहा। बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में 61.29 प्रतिशत, सिवाना में 54 प्रतिशत पाटोदी में 63.05 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह निर्धारित समय 8 बजते ही वोटिंग शुरू हुई। सर्दी के चलते शुरुआत में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे बूथों पर कतारें लगने शुरू हो गई। कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें अंत तक लगी रही। वैसे भी गांवों में मतदान के दिन अलग ही अंदाज का ही रहता है। शुक्रवार को मतदान के दिन मतदान करने के बाद भी मतदाता बूथों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए।
शुरुआतधीमी, फिर पकड़ी रफ्तार
वोटिंगसुबह 8 बजते ही शुरू हो गई। उत्साह से लबरेज कुछ मतदाता ही वोटिंग के लिए पहुंचे। मगर जैसे-जैसे सर्दी का असर कम हुआ और धूप खिली तो पुरुषों के साथ महिलाएं युवा वोट के लिए घर से बाहर निकले। दोपहर बाद ही सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई।
सर्वाधिक मतदान रोहिला में 87.86 प्रतिशत, सबसे कम पऊ में 29.48 फीसदी, दिन चढ़ने के साथ वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार
बालोतरा। पंचायतीराजचुनाव के तहत प्रथम चरण में बालोतरा, सिवाना पाटोदी में पंचायत समिति जिला परिषद सदस्यों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रशासनिक पुलिस की मुस्तैदगी के चलते प्रथम चरण का चुनाव एकदम शांतिपूर्ण रहा। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। वोटिंग के चलते पूरे दिन गांवों में उत्साह का माहाैल बना रहा। बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में 61.29 प्रतिशत, सिवाना में 54 प्रतिशत पाटोदी में 63.05 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह निर्धारित समय 8 बजते ही वोटिंग शुरू हुई। सर्दी के चलते शुरुआत में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे बूथों पर कतारें लगने शुरू हो गई। कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें अंत तक लगी रही। वैसे भी गांवों में मतदान के दिन अलग ही अंदाज का ही रहता है। शुक्रवार को मतदान के दिन मतदान करने के बाद भी मतदाता बूथों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए।
शुरुआतधीमी, फिर पकड़ी रफ्तार
वोटिंगसुबह 8 बजते ही शुरू हो गई। उत्साह से लबरेज कुछ मतदाता ही वोटिंग के लिए पहुंचे। मगर जैसे-जैसे सर्दी का असर कम हुआ और धूप खिली तो पुरुषों के साथ महिलाएं युवा वोट के लिए घर से बाहर निकले। दोपहर बाद ही सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई।
COMMENTS