ब्राह्मणी माता मंदिर व खुबसांईजी के धुणी पर देर तक बही भजनों की सरिता रिपोर्ट@ भेरुलाल प्रजापत (7727910784) बालोतरा। समीपवर्ती बिठुजा ग्रा...
ब्राह्मणी माता मंदिर व खुबसांईजी के धुणी पर देर तक बही भजनों की सरिता
रिपोर्ट@ भेरुलाल प्रजापत (7727910784)
बालोतरा। समीपवर्ती बिठुजा ग्राम सरोवर के पवित्र किनारे स्थित श्री ब्राह्मणी माता मंदिर एवं खुबसांईजी का धुणा का दो दिवसीय बरसी महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि में एक शाम श्री ब्राह्मणी माता व खुबसांई के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन महंत ओंकार भारती महाराज परेऊ मठ, रामानंद सरस्वती उमरलाई, हनुमान बगेची गादीपति मंगलदास महाराज, रणजीत आश्रम महंत अमृतराम महाराज, अनोप मण्डल के मुकनाराम महाराज व भक्त नैमाराम बोराणा के सानिध्य में किया गया।
भजन संध्या का आगाज नरपत देवासी ने गण्पति वंदना के साथ किया। भजन गायक ओम प्रकाश प्रजापत जसोल ने गुरू महिमा सत गुरू आया पावणा. . . चरणे आयौडा री देवी लाज राखजों . . . सवा लाख री चुन्दड़ी सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओ ंसे झुमने के लिए मजबूर किया। उदयपुर की भजन गायिका विमला गुर्जर ने भजन जागी - जागी रे दिवला री जोता जागी रे. .. . वायक आया रे गुरूदेव जमले पधारों. . . माजीसा रे मंदिर में बांधों रे हिडौलों सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। भजन गायक हर्ष माली ने भजन माताजी कठै रे सुता सुख भर निन्द में . . आवणों पडेला ब्राह्मणी मां धाने आवणों पडेला.. . देवी रो अगवाणी भैरूजी घुघरियां धमकावे सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने के लिए मजबूर किया।
नृत्य कलाकार निलम सुमेरपुर व हास्य कलाकार कालुराम जयपुर व निसार ने हास्य व्यंग से श्रद्धालुओं को लोट पोट कर दिया। मंच का संचालन अजयसिंह खारवाल व सिरेमल जांगिड ने किया। भजन संध्या क दौरान अतिथियों के साथ भामाशाहो का भी सम्मान किया गया। शनिवार को प्रात: महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, प्रधान ओमाराम भील, उप सभापति राधेश्याम माली, पार्षद चम्पालाल सुन्देशा, धनराज घांची, समाज सेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर सहित आयोजन समिति के मोतीलाल बोराणा ,केवलराम बोराणा, गणपतसिंह, गोविन्दराम दर्जी, केवलराम माली, विचनाराम प्रजापत, हिम्मताराम जांगिड, राणसिंह श्रीगौड, भंवरलाल नामा, मिश्रीमल जागिड, ओमाराम बारूपाल, जीवाराम माली, सोनाराम जाटोल, दिनेश दास संत, लुम्बाराम जांगिड़, ओमाराम नामा सहित सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
रिपोर्ट@ भेरुलाल प्रजापत (7727910784)
बालोतरा। समीपवर्ती बिठुजा ग्राम सरोवर के पवित्र किनारे स्थित श्री ब्राह्मणी माता मंदिर एवं खुबसांईजी का धुणा का दो दिवसीय बरसी महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि में एक शाम श्री ब्राह्मणी माता व खुबसांई के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन महंत ओंकार भारती महाराज परेऊ मठ, रामानंद सरस्वती उमरलाई, हनुमान बगेची गादीपति मंगलदास महाराज, रणजीत आश्रम महंत अमृतराम महाराज, अनोप मण्डल के मुकनाराम महाराज व भक्त नैमाराम बोराणा के सानिध्य में किया गया।
भजन संध्या का आगाज नरपत देवासी ने गण्पति वंदना के साथ किया। भजन गायक ओम प्रकाश प्रजापत जसोल ने गुरू महिमा सत गुरू आया पावणा. . . चरणे आयौडा री देवी लाज राखजों . . . सवा लाख री चुन्दड़ी सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओ ंसे झुमने के लिए मजबूर किया। उदयपुर की भजन गायिका विमला गुर्जर ने भजन जागी - जागी रे दिवला री जोता जागी रे. .. . वायक आया रे गुरूदेव जमले पधारों. . . माजीसा रे मंदिर में बांधों रे हिडौलों सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। भजन गायक हर्ष माली ने भजन माताजी कठै रे सुता सुख भर निन्द में . . आवणों पडेला ब्राह्मणी मां धाने आवणों पडेला.. . देवी रो अगवाणी भैरूजी घुघरियां धमकावे सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने के लिए मजबूर किया।
नृत्य कलाकार निलम सुमेरपुर व हास्य कलाकार कालुराम जयपुर व निसार ने हास्य व्यंग से श्रद्धालुओं को लोट पोट कर दिया। मंच का संचालन अजयसिंह खारवाल व सिरेमल जांगिड ने किया। भजन संध्या क दौरान अतिथियों के साथ भामाशाहो का भी सम्मान किया गया। शनिवार को प्रात: महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, प्रधान ओमाराम भील, उप सभापति राधेश्याम माली, पार्षद चम्पालाल सुन्देशा, धनराज घांची, समाज सेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर सहित आयोजन समिति के मोतीलाल बोराणा ,केवलराम बोराणा, गणपतसिंह, गोविन्दराम दर्जी, केवलराम माली, विचनाराम प्रजापत, हिम्मताराम जांगिड, राणसिंह श्रीगौड, भंवरलाल नामा, मिश्रीमल जागिड, ओमाराम बारूपाल, जीवाराम माली, सोनाराम जाटोल, दिनेश दास संत, लुम्बाराम जांगिड़, ओमाराम नामा सहित सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
COMMENTS