भजन संध्या में प्रख्यात भजन कलाकारों ने बहाई भजनों की सरिता,झूमें श्रोता बालोतरा। ग्राम पंचायत लालाणा स्थित सड़ला नाडा मामाजी मंदिर पर श्री...
भजन संध्या में प्रख्यात भजन कलाकारों ने बहाई भजनों की सरिता,झूमें श्रोता
बालोतरा। ग्राम पंचायत लालाणा स्थित सड़ला नाडा मामाजी मंदिर पर श्री सुभद्रा माता व मामाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के तहत लगाई जा रही विभिन्न देवी-देवताओं के चढ़ावें की बोलियां में भक्त-भाविक उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। रात्रिकालीन भजन संध्या में मषहूर भजन गायकों की द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं मंत्रमुग्ध किया।
धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने लिया भाग,यज्ञ में दी आहुतियां
मामाजी डूंगरसिंह जी, शैतानसिंह जी राठौड़ एवं श्री सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर के पांच दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं का उत्साह सिर चढक़र बोल रहा हैं। गांव सहित दूर-दराज गांवों के भक्त-भाविकों के मंदिर पर दर्शनार्थ आने का सिलसिला सूर्य की पहली किरण के साथ ही शुरू हो जाता है। श्रद्धालु मामाजी व श्री सुभद्रा माताजी के दर्षन-पूजन कर मन्नतें मांग रहे हैं।
यज्ञ में आहुतियां देकर लाभार्थी परिवारजन कमा रहे है धर्मलाभ
गावं गुरु पंडित जयगोपाल दवे ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में आचार्य पंडित अन्नू महाराज कल्याणपुर के सानिध्य में गणपति पूजन, पीठस्थ देवता पूजन, चण्डीयज्ञ में मुख्य यजमान भंवरलाल चैधरी व भोपाजी भूराराम चौधरी ने आहुतियां दी। पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों भक्तों ने दर्षन-पूजन का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर चल रहे नवचण्डी यज्ञ में उपाचार्य पंडित प्रकाश दवे, मनीष राज व्यास, मनोज व्यास, अरूण व्यास, जितेंद्र दवे, प्रमोद अवस्थी, प्रकाश ठाकुर त्रिवेदी, सोमदत्त व्यास, गोविंदराम दवे, संदीप व्यास, मनीष कनाना, अषोक हाड़ी सहित वेदपाठी ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से संपूर्ण नगर का माहौल भक्तिमय हो गया है। उन्होंने बताया कि सायंकाल चण्डीयज्ञ की महाआरती उतारी गई । इसके बाद महाप्रसादी को भक्तों में वितरण किया गया। वहीं नगर में खुषहाली की कामना की गई। इस दौरान समदड़ी बगेची गादीपति नरसींगदास महाराज सहित भक्तजन मौजूद थे।
भजनों की स्वरलहरियों पर झूमे श्रोता:-
गुरुवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायक अशोक प्रजापत ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने गणपति वंदना, गुरु महिमा, चढ़ावें की बोलियां संबंधी भजन सहित विभिन्न देवी-देवताओं के जीवन पर आधिरित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं भजन गायक शंकरभारती मोहिवाड़ा ने मामाजी के मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान लगाई गए विभिन्न चढ़ावों की बोलियों के में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया।
बालोतरा। ग्राम पंचायत लालाणा स्थित सड़ला नाडा मामाजी मंदिर पर श्री सुभद्रा माता व मामाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के तहत लगाई जा रही विभिन्न देवी-देवताओं के चढ़ावें की बोलियां में भक्त-भाविक उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। रात्रिकालीन भजन संध्या में मषहूर भजन गायकों की द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं मंत्रमुग्ध किया।
धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने लिया भाग,यज्ञ में दी आहुतियां
मामाजी डूंगरसिंह जी, शैतानसिंह जी राठौड़ एवं श्री सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर के पांच दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं का उत्साह सिर चढक़र बोल रहा हैं। गांव सहित दूर-दराज गांवों के भक्त-भाविकों के मंदिर पर दर्शनार्थ आने का सिलसिला सूर्य की पहली किरण के साथ ही शुरू हो जाता है। श्रद्धालु मामाजी व श्री सुभद्रा माताजी के दर्षन-पूजन कर मन्नतें मांग रहे हैं।
यज्ञ में आहुतियां देकर लाभार्थी परिवारजन कमा रहे है धर्मलाभ
गावं गुरु पंडित जयगोपाल दवे ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में आचार्य पंडित अन्नू महाराज कल्याणपुर के सानिध्य में गणपति पूजन, पीठस्थ देवता पूजन, चण्डीयज्ञ में मुख्य यजमान भंवरलाल चैधरी व भोपाजी भूराराम चौधरी ने आहुतियां दी। पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों भक्तों ने दर्षन-पूजन का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर चल रहे नवचण्डी यज्ञ में उपाचार्य पंडित प्रकाश दवे, मनीष राज व्यास, मनोज व्यास, अरूण व्यास, जितेंद्र दवे, प्रमोद अवस्थी, प्रकाश ठाकुर त्रिवेदी, सोमदत्त व्यास, गोविंदराम दवे, संदीप व्यास, मनीष कनाना, अषोक हाड़ी सहित वेदपाठी ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से संपूर्ण नगर का माहौल भक्तिमय हो गया है। उन्होंने बताया कि सायंकाल चण्डीयज्ञ की महाआरती उतारी गई । इसके बाद महाप्रसादी को भक्तों में वितरण किया गया। वहीं नगर में खुषहाली की कामना की गई। इस दौरान समदड़ी बगेची गादीपति नरसींगदास महाराज सहित भक्तजन मौजूद थे।
भजनों की स्वरलहरियों पर झूमे श्रोता:-
गुरुवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायक अशोक प्रजापत ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने गणपति वंदना, गुरु महिमा, चढ़ावें की बोलियां संबंधी भजन सहित विभिन्न देवी-देवताओं के जीवन पर आधिरित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं भजन गायक शंकरभारती मोहिवाड़ा ने मामाजी के मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान लगाई गए विभिन्न चढ़ावों की बोलियों के में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया।
COMMENTS