-भजन संध्याओं में ख्यातिप्राप्त भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। बालोतरा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लालाण...
-भजन संध्याओं में ख्यातिप्राप्त भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
बालोतरा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लालाणा के सड़ला नाडा मामाजी डूंगरसिंह जी, शैतानसिंह जी राठौड़ व श्री सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को प्रातःकालीन शुभवेला में जाजम मुहूर्त का कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं चार दिवसीय भजन संध्या में मशहूर भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
भोपाजी भूराराम चैधरी ने बताया कि महोत्सव को लेकर शनिवार को प्रातः 8.30 बजे मंदिर परिसर में जाजम का मुहूर्त का कार्यक्रम होगा। इसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ होगा। इसी दिन हवन की बोलियां शुरू होगी, जो 28 फरवरी की देर रात तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को कलश यात्रा व मण्डप पूजन, 4 मार्च को गृहशांति यज्ञ व देव पूजन, 5 मार्च को देवयज्ञ तथा 6 मार्च को देव स्थापना की जाएगी। 7 मार्च को सवेरे 9.58 बजेे से 11.30 बजे तक यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया हैं। चैधरी ने बताया कि मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है।
श्रद्धालु राजूगिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में चार दिवसीय भजन संध्याओं का आयोजन होगा, जिसमें मशहूर भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगें। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को रात्रि में आयोजित भजन संध्या में अशोक प्रजापत, किशोरीलाल देवड़ा व शंकरभारती, 4 मार्च को धनपुरी गोस्वामी, श्रवणदास व जोगसिंह देवड़ा तथा 5 मार्च को लोकप्र्रिय प्रकाश माली अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं 6 मार्च को महाजागरण का आयोजन होगा, जिसमें ख्यातिप्राप्त भजन गायक किशोर पालीवाल, कुलदीप ओझा व गोविंद पटेल अपनी कोकिल कण्ठा से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर करेंगे। पूर्व सरपंच हेमाराम चैधरी ने बताया कि हस्तीमल राजपुरोहित, खीमाराम करड़, बाबुसिंह राजपुरोहित, रामेश्वर माली, कलाराम चैधरी, भेराराम राजपुरोहित, मंगलाराम देवासी, गीगाराम प्रजापत, धन्नाराम सैन, वगताराम चैधरी, सूजाराम घांची, गणेशाराम बोका, बंशीलाल माली, मांगीलाल चैधरी, राणाराम तरक, छोगाराम काग, सवाईसिंह राजपुरोहित, हरीराम सैन, देरामाराम चैधरी, केशाराम देवासी, नारायणराम माली, मोहनसिंह राजपुरोहित व आम्बाराम माली विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगे।
बालोतरा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लालाणा के सड़ला नाडा मामाजी डूंगरसिंह जी, शैतानसिंह जी राठौड़ व श्री सुभद्रा माताजी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को प्रातःकालीन शुभवेला में जाजम मुहूर्त का कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं चार दिवसीय भजन संध्या में मशहूर भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
भोपाजी भूराराम चैधरी ने बताया कि महोत्सव को लेकर शनिवार को प्रातः 8.30 बजे मंदिर परिसर में जाजम का मुहूर्त का कार्यक्रम होगा। इसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ होगा। इसी दिन हवन की बोलियां शुरू होगी, जो 28 फरवरी की देर रात तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को कलश यात्रा व मण्डप पूजन, 4 मार्च को गृहशांति यज्ञ व देव पूजन, 5 मार्च को देवयज्ञ तथा 6 मार्च को देव स्थापना की जाएगी। 7 मार्च को सवेरे 9.58 बजेे से 11.30 बजे तक यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया हैं। चैधरी ने बताया कि मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है।
श्रद्धालु राजूगिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में चार दिवसीय भजन संध्याओं का आयोजन होगा, जिसमें मशहूर भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगें। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को रात्रि में आयोजित भजन संध्या में अशोक प्रजापत, किशोरीलाल देवड़ा व शंकरभारती, 4 मार्च को धनपुरी गोस्वामी, श्रवणदास व जोगसिंह देवड़ा तथा 5 मार्च को लोकप्र्रिय प्रकाश माली अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं 6 मार्च को महाजागरण का आयोजन होगा, जिसमें ख्यातिप्राप्त भजन गायक किशोर पालीवाल, कुलदीप ओझा व गोविंद पटेल अपनी कोकिल कण्ठा से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर करेंगे। पूर्व सरपंच हेमाराम चैधरी ने बताया कि हस्तीमल राजपुरोहित, खीमाराम करड़, बाबुसिंह राजपुरोहित, रामेश्वर माली, कलाराम चैधरी, भेराराम राजपुरोहित, मंगलाराम देवासी, गीगाराम प्रजापत, धन्नाराम सैन, वगताराम चैधरी, सूजाराम घांची, गणेशाराम बोका, बंशीलाल माली, मांगीलाल चैधरी, राणाराम तरक, छोगाराम काग, सवाईसिंह राजपुरोहित, हरीराम सैन, देरामाराम चैधरी, केशाराम देवासी, नारायणराम माली, मोहनसिंह राजपुरोहित व आम्बाराम माली विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगे।
COMMENTS