उपखंड क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में हुए धार्मिक कार्यक्रम,मेले में झांकियों ने मनमोहा बालोतरा। हनुमान जयंति के पावन पर्व व चैत्र शुक्ल की पू...
उपखंड क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में हुए धार्मिक कार्यक्रम,मेले में झांकियों ने मनमोहा
बालोतरा। हनुमान जयंति के पावन पर्व व चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा पर मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के पंचतीर्थो सहित हनुमान मंदिरों में मेला लगा रहा। श्रद्धालुओं ने इष्ट देवी देवताओं के दर्शन कर बालाजी को रोट का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का जाप किया तथा बजरंग बली के जयकारें लगाते हुए मन्नते मांगी। हनुमान जयंति के पर्व पर स्थानिय हनुमान बगेची के महंत नारायणदास महाराज के सानिध्य में बालाजी की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। वही हनुमान बगेची में दिन भर मेला लगा रहा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने बालाजी का आर्शिवाद लिया तथा प्रसादी ग्रहण की। बगीची में शाम चार बजे मेले का आयोजन किया गया मेले में विभिन्न प्रकार की झांकियों ने मनोरंजन किया। मंदिर के पीछे व आगे मैदान में मेले के दौरान कई प्रतियोगिताएं व गेर नृत्य का आयोजन किया गया। गेर नृत्य में आस पास के क्षेत्रो से आए गेर दलो ने हर शख्स को घुंघरओं की झनकार व डांडियों की खंनकार के साथ नाचते हुए देर रात तक थिरकते रहें। मेले में दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं ने झांकियों का लुत्फ उठाया ओर मेले में लगी हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। मेले में शिव सेना कमाण्डो फोर्स के जिला प्रमुख मुकेश चौपड़ा व जब्बरसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कई तरह के करतब दिखाएं ओर दर्शकों का मंनोरंजन किया।
संकट मोचन बालाजी मंदिर में हुई भजन संध्या
श्री बालाजी सेवा समिति के बैनर तले श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर रेलवे कॉलोनी में हनुमान जयंति की पूर्व संध्या सोमवार रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। समिति के सूचना मंत्री अशोक गौड़ ने बताया कि हनुमान जयंति महोत्सव के तहत 41वीं विशाल भजन संध्या को आयोजन किया गया,जिसमें स्थानिय कलाकारों ने घमड़ घमड़ घोटो ..,बालीजी ने लाड़ लड़ावे माता अंजनी ..,रामजी चलें ना हनुमान के बिना .., सहित कई शानदार भजनों की प्रस्तुतीयां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंगलवार को हनुमान जयंति पर सुबह से शाम तक महंत बाबुदास वैरागी के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा शाम को प्रसादी का वितरण किया गया। भजन संध्या में गणपतसिंह चौहान,वी के चौबे,भीमसिंह चौधरी,रामचन्द्र चौधरी,हरिश कुमार,भवरलाल वैष्णव के साथ समिति के अध्यक्ष भीखाराम सोलंकी,उपाध्यक्ष प्रकाशचंद त्रिपाठी,महासचिव सुरताराम प्रजापत,चंद्रकिशोर गौड़,अनिल गौड़,नरसिंग,दानाराम भूंकर,मुकेश सैन,नरेश गौड,दुर्गेश गौड़ सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
ब्रह्मधाम में उमड़े श्रद्धालु
निकटवर्ती आसोतरा में स्थित भारत के दूसरे ब्रह्मधाम तीर्थ में पूर्णिमा पर भगवान ब्रह्माजी व खेतेश्वर महाराज के जयकारें दिन भर मंदिर परिसर में गूंजते रहें। श्रद्धालुं अल सवेरे से ही पैदल जत्थो के रूप में ब्रह्मधाम पहुंचे ओर ब्रह्माजी व खेतेश्वर महाराज की विशेष पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा। भक्तो ने ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया ओर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
बिठूजाधाम में गूंजे बाबा रामसापीर के जयकारें
बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बिठूजा धाम में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने रामसापीर के दर्शन कर मन्नते मांगी। बाबा के दरबार में भक्त सुबह से हीं पैदल बाबा रामसापीर के जयकारे लगाते हुए बिठूजा पहुंचे ओर डाली बाई मंदिर,सुगनाबाई मंदिर व रामसापीर के दर्शन किए। मंदिर में दिन भर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बजरंग बली को चढ़ाया बालाजी सवा मणी का रोट
नयापुरा स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान जयंति पर बालाजी को सवा मणी के रोट का भोग लगाया गया। राजा संगतानी ने बताया कि मंदिर के पुजारी मोहनदास संत,कमलकिशोर संत द्वारा महाआरती की गई उसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया व रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानिय कलाकार पूरण प्रकाश दवे द्वारा भजनों की भक्तिमय प्रस्तुतीयां दी गई।
दो मुखी बालाजी मंदिर में बालाजी को लगाया सवामणी का भोग
शहर के मुख्य बाजार स्थित दो मुखी हनुमान मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मन्दिर परिसर में फुल मालाओ से जोरदार सजावअ की गई। जयन्ति को लेकर हनुमानजी की प्रतिमा का विशोष आंगी द्वारा श्रृंगार किया गया। मन्दिर व्यवस्थापक सोहनप्रकाश वैष्णव ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8 बजे मंगल आरती हुई जिसके बाद सवामणी का भोग लगाकर प्रसादी श्रृद्धालुओ में वितरित की गई। रात्रि 9.30 बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। रात्रि 12 बजे महाआरती हुई उसके प्श्चात सवामण चुरमें का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरित की।
बालोतरा। हनुमान जयंति के पावन पर्व व चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा पर मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के पंचतीर्थो सहित हनुमान मंदिरों में मेला लगा रहा। श्रद्धालुओं ने इष्ट देवी देवताओं के दर्शन कर बालाजी को रोट का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का जाप किया तथा बजरंग बली के जयकारें लगाते हुए मन्नते मांगी। हनुमान जयंति के पर्व पर स्थानिय हनुमान बगेची के महंत नारायणदास महाराज के सानिध्य में बालाजी की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। वही हनुमान बगेची में दिन भर मेला लगा रहा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने बालाजी का आर्शिवाद लिया तथा प्रसादी ग्रहण की। बगीची में शाम चार बजे मेले का आयोजन किया गया मेले में विभिन्न प्रकार की झांकियों ने मनोरंजन किया। मंदिर के पीछे व आगे मैदान में मेले के दौरान कई प्रतियोगिताएं व गेर नृत्य का आयोजन किया गया। गेर नृत्य में आस पास के क्षेत्रो से आए गेर दलो ने हर शख्स को घुंघरओं की झनकार व डांडियों की खंनकार के साथ नाचते हुए देर रात तक थिरकते रहें। मेले में दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं ने झांकियों का लुत्फ उठाया ओर मेले में लगी हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। मेले में शिव सेना कमाण्डो फोर्स के जिला प्रमुख मुकेश चौपड़ा व जब्बरसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कई तरह के करतब दिखाएं ओर दर्शकों का मंनोरंजन किया।
संकट मोचन बालाजी मंदिर में हुई भजन संध्या
श्री बालाजी सेवा समिति के बैनर तले श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर रेलवे कॉलोनी में हनुमान जयंति की पूर्व संध्या सोमवार रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। समिति के सूचना मंत्री अशोक गौड़ ने बताया कि हनुमान जयंति महोत्सव के तहत 41वीं विशाल भजन संध्या को आयोजन किया गया,जिसमें स्थानिय कलाकारों ने घमड़ घमड़ घोटो ..,बालीजी ने लाड़ लड़ावे माता अंजनी ..,रामजी चलें ना हनुमान के बिना .., सहित कई शानदार भजनों की प्रस्तुतीयां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंगलवार को हनुमान जयंति पर सुबह से शाम तक महंत बाबुदास वैरागी के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा शाम को प्रसादी का वितरण किया गया। भजन संध्या में गणपतसिंह चौहान,वी के चौबे,भीमसिंह चौधरी,रामचन्द्र चौधरी,हरिश कुमार,भवरलाल वैष्णव के साथ समिति के अध्यक्ष भीखाराम सोलंकी,उपाध्यक्ष प्रकाशचंद त्रिपाठी,महासचिव सुरताराम प्रजापत,चंद्रकिशोर गौड़,अनिल गौड़,नरसिंग,दानाराम भूंकर,मुकेश सैन,नरेश गौड,दुर्गेश गौड़ सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
ब्रह्मधाम में उमड़े श्रद्धालु
निकटवर्ती आसोतरा में स्थित भारत के दूसरे ब्रह्मधाम तीर्थ में पूर्णिमा पर भगवान ब्रह्माजी व खेतेश्वर महाराज के जयकारें दिन भर मंदिर परिसर में गूंजते रहें। श्रद्धालुं अल सवेरे से ही पैदल जत्थो के रूप में ब्रह्मधाम पहुंचे ओर ब्रह्माजी व खेतेश्वर महाराज की विशेष पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा। भक्तो ने ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया ओर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
बिठूजाधाम में गूंजे बाबा रामसापीर के जयकारें
बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बिठूजा धाम में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने रामसापीर के दर्शन कर मन्नते मांगी। बाबा के दरबार में भक्त सुबह से हीं पैदल बाबा रामसापीर के जयकारे लगाते हुए बिठूजा पहुंचे ओर डाली बाई मंदिर,सुगनाबाई मंदिर व रामसापीर के दर्शन किए। मंदिर में दिन भर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बजरंग बली को चढ़ाया बालाजी सवा मणी का रोट
नयापुरा स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान जयंति पर बालाजी को सवा मणी के रोट का भोग लगाया गया। राजा संगतानी ने बताया कि मंदिर के पुजारी मोहनदास संत,कमलकिशोर संत द्वारा महाआरती की गई उसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया व रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानिय कलाकार पूरण प्रकाश दवे द्वारा भजनों की भक्तिमय प्रस्तुतीयां दी गई।
दो मुखी बालाजी मंदिर में बालाजी को लगाया सवामणी का भोग
शहर के मुख्य बाजार स्थित दो मुखी हनुमान मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मन्दिर परिसर में फुल मालाओ से जोरदार सजावअ की गई। जयन्ति को लेकर हनुमानजी की प्रतिमा का विशोष आंगी द्वारा श्रृंगार किया गया। मन्दिर व्यवस्थापक सोहनप्रकाश वैष्णव ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8 बजे मंगल आरती हुई जिसके बाद सवामणी का भोग लगाकर प्रसादी श्रृद्धालुओ में वितरित की गई। रात्रि 9.30 बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। रात्रि 12 बजे महाआरती हुई उसके प्श्चात सवामण चुरमें का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरित की।
COMMENTS