उपखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता बालोतरा/सिवाना। सावन के तीसरे सोमवार को उपखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भी...
उपखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता
बालोतरा/सिवाना। सावन के तीसरे सोमवार को उपखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अल सवेरे शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामनाएं की। सावन के तीसरे सोमवार को शहर के सबसे प्राचीन आकड़ेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के जयकारों से शिवालय गूंज उठा। स्त्री-पुरुषो व बच्चो ने ओम नम: शिवाय की मधुर ध्वनि के साथ शिवलिंग पर अभिषेक किया। भक्त भाखरराम पटेल ने बताया कि सावन माह के तीसरे सोमवार को प्रात: वेला में द्वादश ज्योर्तिलिंग पर महंत शंकरपुरी महाराज के सान्निध्य में भोलेनाथ का भक्त किशनसिंह लंगेरा,तेजाराम घांची,हनुमानसिंह,श्यामलाल हंसाणी ने विधि-विधान से शिवलिंग व नागदेव की पूजा-अर्चना कर दूध व जल से अभिषेक किया। सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में शिव, पार्वती, दत्तात्रेय, कार्तिकेय व गणेश भगवान की पंचामृत से स्नानादि करवाकर नवीन वस्त्राभूषण कर गुलाब के सुगंधित पुष्पों से श्रृंगारित कर संत अवन्तिकागिरी महाराज ने महाआरती कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि व अच्छी बरसात की कामना की।
पटेल ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंग पर मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज ने 108 बिल्व पत्र अर्पित कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सांय 4 बजे भोलेनाथ की आरती की गई। सावन का तीसरा सोमवार होने पर मंदिर पर दिनभर मेले सा माहौल रहा। शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों से कई लोग दर्शनार्थ आकर पूजा अर्चना की। वहीं सिवाना क्षेत्र के हल्देश्वर महादेव तीर्थ सहित अन्य शिव मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी रहा। वहीं बालोतरा शहर स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। शिव भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इसी प्रकार क्षेत्र के होटलू महादेव, पचपदरा के समीप चढाणी महादेव, मलेश्वर महादेव, गोयणा भाखर महादेव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामनाएं की। अनेक लोगों ने शिव मंदिरो में पूजा अर्चना के पश्चात व्रत भी खोले।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर में किया अभिषेक---
इसी तरह बिठूजा ग्राम में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के तीसरे सोमवार पर दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आस-पास के गांवों व कस्बो से कई स्त्री-पुरुषों ने आकर शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। भैरूलाल डागा ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: वेला में किशनलाल माली,चंपालाल प्रजापत माजीवाला,पारसमल पालीवाल मूंगडा,चेतनपुरी गोस्वामी,नारायण भारती,ने कंकु-गुलाल, अबीर, पुष्प, चंदन धूप दीप से पूजा कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। सोमवार का दिन होने से कई महिलाओं ने शिव चालीसा का पाठ किया तथा घर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर पर दिन पर्यंत लोगों की चहल-पहल रही।
बालोतरा/सिवाना। सावन के तीसरे सोमवार को उपखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अल सवेरे शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामनाएं की। सावन के तीसरे सोमवार को शहर के सबसे प्राचीन आकड़ेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के जयकारों से शिवालय गूंज उठा। स्त्री-पुरुषो व बच्चो ने ओम नम: शिवाय की मधुर ध्वनि के साथ शिवलिंग पर अभिषेक किया। भक्त भाखरराम पटेल ने बताया कि सावन माह के तीसरे सोमवार को प्रात: वेला में द्वादश ज्योर्तिलिंग पर महंत शंकरपुरी महाराज के सान्निध्य में भोलेनाथ का भक्त किशनसिंह लंगेरा,तेजाराम घांची,हनुमानसिंह,श्यामलाल हंसाणी ने विधि-विधान से शिवलिंग व नागदेव की पूजा-अर्चना कर दूध व जल से अभिषेक किया। सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में शिव, पार्वती, दत्तात्रेय, कार्तिकेय व गणेश भगवान की पंचामृत से स्नानादि करवाकर नवीन वस्त्राभूषण कर गुलाब के सुगंधित पुष्पों से श्रृंगारित कर संत अवन्तिकागिरी महाराज ने महाआरती कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि व अच्छी बरसात की कामना की।
पटेल ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंग पर मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज ने 108 बिल्व पत्र अर्पित कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सांय 4 बजे भोलेनाथ की आरती की गई। सावन का तीसरा सोमवार होने पर मंदिर पर दिनभर मेले सा माहौल रहा। शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों से कई लोग दर्शनार्थ आकर पूजा अर्चना की। वहीं सिवाना क्षेत्र के हल्देश्वर महादेव तीर्थ सहित अन्य शिव मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी रहा। वहीं बालोतरा शहर स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। शिव भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इसी प्रकार क्षेत्र के होटलू महादेव, पचपदरा के समीप चढाणी महादेव, मलेश्वर महादेव, गोयणा भाखर महादेव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामनाएं की। अनेक लोगों ने शिव मंदिरो में पूजा अर्चना के पश्चात व्रत भी खोले।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर में किया अभिषेक---
इसी तरह बिठूजा ग्राम में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के तीसरे सोमवार पर दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आस-पास के गांवों व कस्बो से कई स्त्री-पुरुषों ने आकर शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। भैरूलाल डागा ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: वेला में किशनलाल माली,चंपालाल प्रजापत माजीवाला,पारसमल पालीवाल मूंगडा,चेतनपुरी गोस्वामी,नारायण भारती,ने कंकु-गुलाल, अबीर, पुष्प, चंदन धूप दीप से पूजा कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। सोमवार का दिन होने से कई महिलाओं ने शिव चालीसा का पाठ किया तथा घर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर पर दिन पर्यंत लोगों की चहल-पहल रही।
COMMENTS