गोगाजी मंदिर में महाशिवरात्रि पर देर रात तक बहीं भजनों की सरिता संवाददाता चेतन सुंदेशा 8003772263 बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार रात...
गोगाजी मंदिर में महाशिवरात्रि पर देर रात तक बहीं भजनों की सरिता
संवाददाता चेतन सुंदेशा 8003772263
बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार रात्रि में गोगाजी मंदिर खेड़ रोड़ पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया।
गायक रामू माली ने भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना के साथ गुरू महिमा के साथ किया। इसके बाद माली ने भीलणी रंगीली,कुण तो लाया तुम्बड़ा,अमलीड़ो-अमलीड़ो,शिव महिमा के साथ गोगाजी के ब्यावला की बेहतरीन प्रस्तुतियों से नृत्य कलाकार सुमन बंजारा,विनू धोरिमन्ना व जहान आलम ने एक से बढक़र एक बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुततियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति रतन खत्री,पूर्व पूर्व पार्षद नेमीचंद माली,प्रभुलाल पंवार,शिवलाल बैरड़,आसुराम माली,दिनेश माली,घेवरचंद पंवार,ओमप्रकाश माली,प्रताप घांची,मीठालाल घांची,मेवाराम माली सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
संवाददाता चेतन सुंदेशा 8003772263
बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार रात्रि में गोगाजी मंदिर खेड़ रोड़ पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया।
गायक रामू माली ने भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना के साथ गुरू महिमा के साथ किया। इसके बाद माली ने भीलणी रंगीली,कुण तो लाया तुम्बड़ा,अमलीड़ो-अमलीड़ो,शिव महिमा के साथ गोगाजी के ब्यावला की बेहतरीन प्रस्तुतियों से नृत्य कलाकार सुमन बंजारा,विनू धोरिमन्ना व जहान आलम ने एक से बढक़र एक बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुततियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या के दौरान उपस्थित श्रद्धालु। |
COMMENTS