अल सवेरे 6 बजे स्टेट हाईवे पर कुसीप गांव के समीप हुआ हादसा बालोतरा। सिवाना रोड़ पर कुसीप गांव के समीप स्टेट हाईवे पर तडक़े एक निजी बस व पिकअप...
अल सवेरे 6 बजे स्टेट हाईवे पर कुसीप गांव के समीप हुआ हादसा
बालोतरा। सिवाना रोड़ पर कुसीप गांव के समीप स्टेट हाईवे पर तडक़े एक निजी बस व पिकअप जीप की भिडंत से भिषण हादस हो गया,जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप जीप के आगे से परखच्चे उड़ गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल सवेरे 6 बजे कुसीप गांव के समीप स्टेट हाईवे पर एक मोड़ पर बस नंबर आरजे पीबी 2929 जो कि उदयपुर से वाया बालोतरा होते हुए बाड़मेर जा रहीं थी तभी बालोतरा से सिवाना आ रहीं पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 39 पीए 0187 की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चालक सहित दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई एवं बस में सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हे राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पिकअप चालक मोटाराम पुत्र रूघनाथरम जाति माली निवासी सिवाना उम्र 28 वर्ष,पंचायत समिति सिवाना के अधिन गुड़ानाल में राजकीय बालिका विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी पत्नी दिनेश जाति वर्मा निवासी पिलानी झुंझुंनु उम्र 35 वर्ष व दिनेश पुत्र बालूराम जाति वर्मा निवासी पिलानी झुंझुंनु उम्र 40 वर्ष है। वहीं बस में सवार नरेश पुत्र रतनलाल पंचारिया निवासी हॉउसिंग बोर्ड बालोतरा व बबलू पुत्र हनुमानराम जाट निवासी कुड़ी भोपालगढ़ जिला जोधपुर घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक मौके पर से फरार हो गया पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया एवं मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पिकअप चालक मोटाराम पुत्र रूघनाथरम जाति माली निवासी सिवाना उम्र 28 वर्ष,पंचायत समिति सिवाना के अधिन गुड़ानाल में राजकीय बालिका विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी पत्नी दिनेश जाति वर्मा निवासी पिलानी झुंझुंनु उम्र 35 वर्ष व दिनेश पुत्र बालूराम जाति वर्मा निवासी पिलानी झुंझुंनु उम्र 40 वर्ष है। वहीं बस में सवार नरेश पुत्र रतनलाल पंचारिया निवासी हॉउसिंग बोर्ड बालोतरा व बबलू पुत्र हनुमानराम जाट निवासी कुड़ी भोपालगढ़ जिला जोधपुर घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक मौके पर से फरार हो गया पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया एवं मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।
पति और पत्नि आज हीं आए थे गांव से ड्यूटी पर
हादसे में मरने वालों में एक अध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी भी शामिल थी जो कि छुट्टियों के बाद बुधवार को अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए सुबह हीं गांव से लौटी थी। पिलानी झुंझुंनु से उनके पति दिनेश वर्मा अपनी पत्नि को विद्यालय तक छोडऩे के लिए साथ आए थे। दोनों सुबह 5:30 बजे बालोतरा के छत्रियों का मोर्चा बस स्टैण्ड पर खड़े थे इतने में कोई आवागमन का साधन नहीं मिलने पर वे पिकअप गाड़ी में बैठक गए और बालोतरा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुसीप गांव में यह हादसा हो गया।
COMMENTS