खेड़ रोड़ स्थित गोगाजी मंदिर पर भजन संध्या में देर रात तक बहीं भजनों की सरिता बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के खेड़ रोड़ स्थित प्राचीन ग...
खेड़ रोड़ स्थित गोगाजी मंदिर पर भजन संध्या में देर रात तक बहीं भजनों की सरिता
बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के खेड़ रोड़ स्थित प्राचीन गोगाजी मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज प्रख्यात भजन गायक ओमप्रकाश प्रजापत जसोल ने गणपति वंदना व गुरू महिमा से किया। उसके बाद भीलणी रंगीली...,पहाड़ों में माया थे रची भोलेनाथ...,मॉ सवा लाख री चुंदड़ी..., आदि एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियों से देर रात तक समां बांधे रखा।
भजन संध्या के दौरान भगवान भोलेनाथ का ब्यावला व जागी-जागी दिवला री ज्योत जागी भजन प्रस्तुत किया गया जिस पर नृत्य कलाकार राकेश छापरवाल,पायल व नगमा ने बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर सभापति रतन खत्री,भाजपा नगर अध्यक्ष पी राजेश जैन,पूर्व ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष भंवरलाल भाटी,पूर्व पार्षद नेमीचंद माली,समाजसेवी प्रभुलाल माली,घेवरचंद पंवार,आसुराम माली,मीठालाल घांची,ओमप्रकाश माली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। भजन संध्या से पूर्व प्रात: ब्रह्म मुहूत्र्त में पंडित राजेशपुरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया एवं देव प्रतिमाओं का विशेष श्रंगार किया पूजा अर्चना की गई।
COMMENTS