बालोतरा। शहर में दो बाईक चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। जवेरीलाल पुत्र गुणेशमल ओसवाल निवासी कंसारो का बास ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बत...
बालोतरा। शहर में दो बाईक चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। जवेरीलाल पुत्र गुणेशमल ओसवाल निवासी कंसारो का बास ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके घर के आगे खड़ी मोटरसाईकिल नबंर आरजे 04 एसबी 0154 को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। वहीं मेघराज पुत्र रामचंद्र महेश्वरी निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके घर के सामने खड़ी मोटरसाईकिल नंबर हिरो होण्डा स्पलेंडर बिना नंबर की बाईक को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।
COMMENTS