35 महिलाओं ने सीखा कशींदाकारी का प्रशिक्षण,दिए प्रमाण पत्र बालोतरा। जिला उद्योग केंद्र बाड़मेर एवं थार वुमन रिसर्च डवलपमेंट सोसयटी बालोतरा क...
35 महिलाओं ने सीखा कशींदाकारी का प्रशिक्षण,दिए प्रमाण पत्र
बालोतरा। जिला उद्योग केंद्र बाड़मेर एवं थार वुमन रिसर्च डवलपमेंट सोसयटी बालोतरा के संयुक्त तत्वाधान में गृह उद्योग परियोजना के अन्र्तगत तिमाही कशींदाकारी प्रशिक्षण का समापन वार्ड संख्या 22 महादेव कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रतन खत्री,पार्षद हनुमान मेघवाल,पूर्व पार्षद रावताराम माली,जिला उद्योग केंद्र से देवेंद्र पंवार,रेडी सचिव देवाराम गोदारा,एटीडीसी जयपुर ट्रैनर गुमान गुर्जर,रजनी मीणा,थार संस्थान सुपरवाईजर चुतराराम चौधरी इन सभी की मौजूदगी में 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति रतन खत्री ने कहा कि आधुनिक युग में कौशलता की मांग के अनुरूप बाजार में सामान की उपलब्धता होने पर ग्राहक उसे हर वक्त खरीदने के लिए उत्सुक रहता है मगर सामान की किस्त उच्चतम स्तर की होने पर बाजार में टीक सकती है तथा उपभोक्ता उससे संतुष्ट हो सकता है। इस प्रकार हाथ से बनाएं उत्पादों की मांग और बढ़ सकती है।
जिला उद्योग केंद्र के देवेंद्र पंवार ने कहा कि जागरूकता से अपने जीवन में आर्थि संबलता को प्राप्त कर सकते है। पार्षद हनुमान मेघवाल ने कहा कि थार संस्था द्वारा कच्ची बस्तियों की महिलाओं स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य स्वागत योग्य है। इस प्रकार 35 महिलाओंं ने सफलता पूर्वक कशींदाकारी का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा आर्टीजन कार्ड व जिला उद्योग केंद्र में पंजियन करवाकर आत्मनिर्भरता एवं नारी शक्ति को स्वावलंबन की श्रेणी में अग्रसित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
बालोतरा। जिला उद्योग केंद्र बाड़मेर एवं थार वुमन रिसर्च डवलपमेंट सोसयटी बालोतरा के संयुक्त तत्वाधान में गृह उद्योग परियोजना के अन्र्तगत तिमाही कशींदाकारी प्रशिक्षण का समापन वार्ड संख्या 22 महादेव कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रतन खत्री,पार्षद हनुमान मेघवाल,पूर्व पार्षद रावताराम माली,जिला उद्योग केंद्र से देवेंद्र पंवार,रेडी सचिव देवाराम गोदारा,एटीडीसी जयपुर ट्रैनर गुमान गुर्जर,रजनी मीणा,थार संस्थान सुपरवाईजर चुतराराम चौधरी इन सभी की मौजूदगी में 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति रतन खत्री ने कहा कि आधुनिक युग में कौशलता की मांग के अनुरूप बाजार में सामान की उपलब्धता होने पर ग्राहक उसे हर वक्त खरीदने के लिए उत्सुक रहता है मगर सामान की किस्त उच्चतम स्तर की होने पर बाजार में टीक सकती है तथा उपभोक्ता उससे संतुष्ट हो सकता है। इस प्रकार हाथ से बनाएं उत्पादों की मांग और बढ़ सकती है।
जिला उद्योग केंद्र के देवेंद्र पंवार ने कहा कि जागरूकता से अपने जीवन में आर्थि संबलता को प्राप्त कर सकते है। पार्षद हनुमान मेघवाल ने कहा कि थार संस्था द्वारा कच्ची बस्तियों की महिलाओं स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य स्वागत योग्य है। इस प्रकार 35 महिलाओंं ने सफलता पूर्वक कशींदाकारी का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा आर्टीजन कार्ड व जिला उद्योग केंद्र में पंजियन करवाकर आत्मनिर्भरता एवं नारी शक्ति को स्वावलंबन की श्रेणी में अग्रसित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
COMMENTS