बाबा रामदेवजी के नेजा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से संपन्न,भजनों पर झूमें श्रद्धालु बालोतरा। समीपवर्ती रामसीन मुंगडा की पुण्य धरा पर स्...
बाबा रामदेवजी के नेजा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से संपन्न,भजनों पर झूमें श्रद्धालु
बालोतरा। समीपवर्ती रामसीन मुंगडा की पुण्य धरा पर स्थित श्री बाबा रामदेव नेजा मंदिर व डाली बाई मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन संध्या का आयोजन परेऊ मठ महंत ओकार भारती महाराज के सानिध्य में हुआ। प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में शनिवार रात्रि में मंदिर प्रांगण में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या का आगाज भजन गायक राजेश माली ने गणपति वंदना से किया। उन्होंने गुरू महिमा सतगुरू आया पावणा के साथ मरूधर में ज्योत जगा गयों बाबो निकलंज नेजा धारी के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक प्रकाश माली ने भजन प्रित गुरा री भली रावलिया जोगी. .. . खम्मा - खम्मा ओ म्हारा रणुजा रा घणियों।
भजन गायक शिवपुरी महाराज ने भजन उगमणी धरती सु म्हारों आलम राजा आवे रे। भजन गायिका सरिता खारवाल ने भजन मै तो रे मनाऊ म्हारी आशापुरा मां. . .द्वारिकापुरी से बाबों आयो तो खरी। भजन गायिका सरिता भाटी ने भजन ठुमक - ठुमक कर चाल भवानी ले हाथों तलवार। भजन गायक अशोक प्रजापत व भंवर गायणा ने भजन सुता वोतों जागों निन्द सु बाबों थोरे घर आयों रे। भजन गायक हर्ष माली, राजु जांगिड, मदन माली, भंवरलाल सैन सहित अनेक भजन गायकों ने भजनो की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने के लिए मजबूर किया। नृत्य कलाकार मदन प्रजापत समदडी ने भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ बाबा रामदेव की झांकी का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भजन संध्या के दौरान चढावे की विभिन्न बोलिया भी लगाई गई। मंच का संचालन राजू शर्मा ने किया। रविवार को प्रात: मंदिर प्रांगण में विद्धान पण्डित मंगेश दवे व जितेन्द्र दवे के मंत्रोच्चारण के साथ बोलीदाता प्रजापत रोपिया परिवार द्वारा यज्ञ में आहुतिया दी गई। उसके पश्चात ध्वजा के बोलीदाता प्रजापत भगाराम रोपिया परिवारजनों द्वारा गाजे - बाजे के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई। वहीं डाली बाई के मंदिर के शिखर पर कलश बोलीदाता मेघवाल गोपाराम गुणेशाराम डांगी परिवार द्वारा स्थापित करने के साथ ध्वजा के लाभार्थी मेघवाल उदाराम परमार परिवार जनों द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई।
महाआरती का लाभ भैराराम बागरेचा परिवार ने लिया। उसके पश्चात रामसीन मुंगडा के ग्रामीणों द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर उमरलाई मठ महंत रामानंद सरस्वति महाराज, होटलू महंत मुकनपुरी महाराज, हनुमान बगेची बालोतरा गादीपति मंगलदास महाराज, रणजीत आश्रम बालोतरा के महंत अमृतराम महाराज, पुरण दास महाराज, सुखरामदास महाराज बालोतरा, नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, उप सभापति राधेश्याम माली, प्रधान ओमप्रकाश भील, मुंगडा सरपंच जितेन्द्र सिंह, पूर्व संरपच बाबुलाल गर्ग, मंजू देवी प्रजापत, रामेश्वर प्रजापत, मोहम्मद युसुफ भांतगर, शंकरलाल प्रजापत, हुक्माराम प्रजापत, नैमाराम मेवाडा सहित आयोजन समिति के तेजाराम प्रजापत, मोहनलाल पालीवाल, हनुमानसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल पालीवाल, नैमाराम प्रजापत, खीमसिंह राजपुरोहित, मोडाराम देवासी, जालमसिंह, भूराराम मेघवाल, बुधाराम मेघवाल, बजरंग दास सहित सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
बालोतरा। समीपवर्ती रामसीन मुंगडा की पुण्य धरा पर स्थित श्री बाबा रामदेव नेजा मंदिर व डाली बाई मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन संध्या का आयोजन परेऊ मठ महंत ओकार भारती महाराज के सानिध्य में हुआ। प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में शनिवार रात्रि में मंदिर प्रांगण में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या का आगाज भजन गायक राजेश माली ने गणपति वंदना से किया। उन्होंने गुरू महिमा सतगुरू आया पावणा के साथ मरूधर में ज्योत जगा गयों बाबो निकलंज नेजा धारी के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक प्रकाश माली ने भजन प्रित गुरा री भली रावलिया जोगी. .. . खम्मा - खम्मा ओ म्हारा रणुजा रा घणियों।
भजन गायक शिवपुरी महाराज ने भजन उगमणी धरती सु म्हारों आलम राजा आवे रे। भजन गायिका सरिता खारवाल ने भजन मै तो रे मनाऊ म्हारी आशापुरा मां. . .द्वारिकापुरी से बाबों आयो तो खरी। भजन गायिका सरिता भाटी ने भजन ठुमक - ठुमक कर चाल भवानी ले हाथों तलवार। भजन गायक अशोक प्रजापत व भंवर गायणा ने भजन सुता वोतों जागों निन्द सु बाबों थोरे घर आयों रे। भजन गायक हर्ष माली, राजु जांगिड, मदन माली, भंवरलाल सैन सहित अनेक भजन गायकों ने भजनो की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने के लिए मजबूर किया। नृत्य कलाकार मदन प्रजापत समदडी ने भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति के साथ बाबा रामदेव की झांकी का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भजन संध्या के दौरान चढावे की विभिन्न बोलिया भी लगाई गई। मंच का संचालन राजू शर्मा ने किया। रविवार को प्रात: मंदिर प्रांगण में विद्धान पण्डित मंगेश दवे व जितेन्द्र दवे के मंत्रोच्चारण के साथ बोलीदाता प्रजापत रोपिया परिवार द्वारा यज्ञ में आहुतिया दी गई। उसके पश्चात ध्वजा के बोलीदाता प्रजापत भगाराम रोपिया परिवारजनों द्वारा गाजे - बाजे के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई। वहीं डाली बाई के मंदिर के शिखर पर कलश बोलीदाता मेघवाल गोपाराम गुणेशाराम डांगी परिवार द्वारा स्थापित करने के साथ ध्वजा के लाभार्थी मेघवाल उदाराम परमार परिवार जनों द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई।
महाआरती का लाभ भैराराम बागरेचा परिवार ने लिया। उसके पश्चात रामसीन मुंगडा के ग्रामीणों द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर उमरलाई मठ महंत रामानंद सरस्वति महाराज, होटलू महंत मुकनपुरी महाराज, हनुमान बगेची बालोतरा गादीपति मंगलदास महाराज, रणजीत आश्रम बालोतरा के महंत अमृतराम महाराज, पुरण दास महाराज, सुखरामदास महाराज बालोतरा, नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, उप सभापति राधेश्याम माली, प्रधान ओमप्रकाश भील, मुंगडा सरपंच जितेन्द्र सिंह, पूर्व संरपच बाबुलाल गर्ग, मंजू देवी प्रजापत, रामेश्वर प्रजापत, मोहम्मद युसुफ भांतगर, शंकरलाल प्रजापत, हुक्माराम प्रजापत, नैमाराम मेवाडा सहित आयोजन समिति के तेजाराम प्रजापत, मोहनलाल पालीवाल, हनुमानसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल पालीवाल, नैमाराम प्रजापत, खीमसिंह राजपुरोहित, मोडाराम देवासी, जालमसिंह, भूराराम मेघवाल, बुधाराम मेघवाल, बजरंग दास सहित सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
COMMENTS