मुंबई। मुंबई में २७ साल की टीवी एक्ट्रेस फ्लैट के लालच में अपनी अस्मत लुटवा बैठी। एक तांत्रिक ने फ्लैट के लिए लॉटरी निकलने का लालच देकर एक्ट...
मुंबई। मुंबई में २७ साल की टीवी एक्ट्रेस फ्लैट के लालच में अपनी अस्मत लुटवा बैठी। एक तांत्रिक ने फ्लैट के लिए लॉटरी निकलने का लालच देकर एक्ट्रेस से न केवल बलात्कार किया बल्कि उससे २६ लाख रूपए भी ठग लिए।एक्ट्रेस की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। तांत्रिक का साथी अभी भी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस ने महाडा लकी ड्रॉ के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन उसकी कभी लॉटरी नहीं लगी। इससे निराश एक्ट्रेस २०१३ में भगवानदास नाम के एक तांत्रिक के संपर्क में आई।एक्ट्रेस ने भगवानदास से सलाह ली। तांत्रिक ने उससे ५० हजार रूपए लिए। फिर भी एक्ट्रेस के नाम लॉटरी नहीं खुली। ३० साल के भगवान दास ने एक्ट्रेस से कहा है कि उसे माहिम में रहने वाले दूसरे तांत्रिक के पास चलना होगा। भगवान दास उसे ३५ साल के तांत्रिक इस्माइल अजिम खान के पास ले गया।
भगवानदास ने एक्ट्रेस से कहा कि तांत्रिक बहुत शक्तिशाली है। उसे दूसरा साईं बाबा कहा जाता है। आपको उसके निर्देशों का पालन करना होगा। एक्ट्रेस राजी हो गई। तांत्रिक अजिम खान एक्ट्रेस के घर गया और वहां पूजा की। बाद में खान ने एक्ट्रेस से यौन संबंध बनाने को कहा।
बलात्कार से पहले खान ने एक्ट्रेस से कहा कि २६ लाख रूपए दे दो तुम्हारे नाम से लॉटरी खुल जाएगी।जो तांत्रिक ने कहा, एक्ट्रेस ने वही किया। बलात्कार के बाद तांत्रिक वहां से पैसे लेकर फरार हो गया। जब एक्ट्रेस के नाम लॉटरी नहीं खुली तो उसे लगा कि पिछले दो साल से उसे मूर्ख बनाया जा रहा है। ९ मई को एक्ट्रेस चारकोप पुलिस थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। तांत्रिक खान को अगले ही दिन माहिम चर्च इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा ३७६ और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने खान की कस्टडी मांगी। कोर्ट ने खान को पुलिस हिरासत में भेज दिया। भगवानदास अभी भी फरार है।
भगवानदास ने एक्ट्रेस से कहा कि तांत्रिक बहुत शक्तिशाली है। उसे दूसरा साईं बाबा कहा जाता है। आपको उसके निर्देशों का पालन करना होगा। एक्ट्रेस राजी हो गई। तांत्रिक अजिम खान एक्ट्रेस के घर गया और वहां पूजा की। बाद में खान ने एक्ट्रेस से यौन संबंध बनाने को कहा।
बलात्कार से पहले खान ने एक्ट्रेस से कहा कि २६ लाख रूपए दे दो तुम्हारे नाम से लॉटरी खुल जाएगी।जो तांत्रिक ने कहा, एक्ट्रेस ने वही किया। बलात्कार के बाद तांत्रिक वहां से पैसे लेकर फरार हो गया। जब एक्ट्रेस के नाम लॉटरी नहीं खुली तो उसे लगा कि पिछले दो साल से उसे मूर्ख बनाया जा रहा है। ९ मई को एक्ट्रेस चारकोप पुलिस थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। तांत्रिक खान को अगले ही दिन माहिम चर्च इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा ३७६ और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने खान की कस्टडी मांगी। कोर्ट ने खान को पुलिस हिरासत में भेज दिया। भगवानदास अभी भी फरार है।
COMMENTS