बालोतरा। वरिया भगजी ढाणा मठ स्थित श्री चंद्रघटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 27 मई को मां सती प्रेमवती मैय्या का बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाय...
बालोतरा। वरिया भगजी ढाणा मठ स्थित श्री चंद्रघटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 27 मई को मां सती प्रेमवती मैय्या का बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भक्त महेंद्र सुंदेशा व कुंदनसिंह तिलवाड़ा ने बताया कि ढाणा मठ में गादीपति महंत नारायणभारती महाराज के सान्निध्य में मां सती प्रेमवती मैय्या का बरसी महोत्सव मनाया जाएगा। इससे पूर्व 26 मई को रात्रि भजन संध्या में गायक कलाकार मोतीवन गोस्वामी, रामलाल पालीवाल, राणाराम गहलोत, रामेश्वर माली, हर्ष माली की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। सुंदेशा ने बताया कि 27 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। बरसी महोत्सव पर आसपास के गांव मेवानगर, वरिया तगजी, वरिया भगजी, असाड़ा, टापरा, कालूड़ी, सिवाना, पादरू, तिलवाड़ा, सिणली, जसोल व बालोतरा सहित आसपास के गांवों से भक्त भाग लेंगे।
COMMENTS