बालोतरा। शनिवार को सुबह 7:00 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइल मैच महाराजा दाहर सेन व जय झुलेलाल टीम के बीच खेला गया जिस में महाराजा दाहर सेन...
बालोतरा। शनिवार को सुबह 7:00 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइल मैच महाराजा दाहर सेन व जय झुलेलाल टीम के बीच खेला गया जिस में महाराजा दाहर सेन टीम के कप्तान ललित सोनी ने टॉस जीता। जय झुलेलाल टीम के कप्तान सुनील लालवानी को पहले खेल ने को आमंत्रित किया।
निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बनाएं जवाब में महाराजा दाहरसेन टीम 3 विकेट खोकर 79 पर रन ही बना सकी फाइनल मैच के मैन ऑफ द लक्ष्य लालवानी रहे जिन्होंने 23 रन बनाकर अहम तीन विकेट लिए। इस अवसर पर पूज्य सिंधी समाज के सचिव वासुदेव बसरानी, कोषाध्यक्ष गोरधन मेघनानी, सलाकार प्रतापमल लालवानी,भारतीय सिन्धु सभा अध्यक्ष नरेंद लालवानी, उपाध्यक्ष प्रकाश सोनी, खेल प्रभारी महेश लालवानी, दीपक खियानी, चेटीचंड मेला अध्यक्ष इंद्र कुमार बसरानी, विक्की लालवानी, विनोद हासवानी सहित समाज बंधू उपस्थित थे।
निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन बनाएं जवाब में महाराजा दाहरसेन टीम 3 विकेट खोकर 79 पर रन ही बना सकी फाइनल मैच के मैन ऑफ द लक्ष्य लालवानी रहे जिन्होंने 23 रन बनाकर अहम तीन विकेट लिए। इस अवसर पर पूज्य सिंधी समाज के सचिव वासुदेव बसरानी, कोषाध्यक्ष गोरधन मेघनानी, सलाकार प्रतापमल लालवानी,भारतीय सिन्धु सभा अध्यक्ष नरेंद लालवानी, उपाध्यक्ष प्रकाश सोनी, खेल प्रभारी महेश लालवानी, दीपक खियानी, चेटीचंड मेला अध्यक्ष इंद्र कुमार बसरानी, विक्की लालवानी, विनोद हासवानी सहित समाज बंधू उपस्थित थे।
COMMENTS