भजन संध्या में बहीं सुरो सरिता,श्रद्धालुओं ने लगाई चढ़ावे की बोलियां रिपोर्ट @ चेतन सुन्देशा (8003772263) बालोतरा। बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा...
भजन संध्या में बहीं सुरो सरिता,श्रद्धालुओं ने लगाई चढ़ावे की बोलियां
रिपोर्ट @ चेतन सुन्देशा (8003772263)
बालोतरा। बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा का 17वां वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मौके पर दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और बाबा रामसापीर के दर्शन पूजन कर मन्नते मांगी। सचिव शंकरलाल चौधरी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र विश्राम स्थली बिठूजाधाम पर सोमवार को अल सुबह प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु पैदल दर्शनार्थ पहुंचे। प्रात:बह्म मुहूत्र्त में बाबा रामसापीर की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन वस्त्राभूषण धारण करवाकर 101 दीपक से महाआरती की गई।
इसके बाद सुबह 8 बजे 21 फीट लंबी ध्वजा की ढ़ोल ढ़माकों के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर के शिखर पर चढाई गई। वार्षिकोत्सव के अवसर पर सोमवार को नवग्रह पूजन किया गया व गणपति देव की पूजा कर वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार में लाभार्थी धनराज,किशनलाल प्रजापत परिवार द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत,पंचायत समिति प्रधान ओमाराम भील,उपसभापति राधेश्याम माली,बाबुराम देवासी,डूंगरचंद सालेचा,ताराराम परिहार,जितेंद्र लूंकड़,कांतिलाल सालेचा,पुखराज माली,राजेंद्र डागा,विक्रम डागा,राणाराम मेघवाल,सरपंच रीतु कंवर,पी राजेश जैन,शंकरलाल पटेल,शिवलाल प्रजापत सहित बिठूजाधाम सेवा समिति के भक्त भाविक उपस्थित थे।
वार्षिकोत्सव पर बहीं भजनों की सरिता,चढ़ावे की लगाई बोलियां
वार्षिकोत्सव को लेकर रविवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक ओमप्रकाश प्रजापत,शिवपुरी,नारायण माजीराणा,विनोद गोमती,विजयराज भाटी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन संध्या के दौरान चढ़ावे की बोलियां लगाई गई जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान अभिषेक के लाभार्थी गौतमचंद,किशोर कुमार,पृथ्वीराज ओस्तवाल पन्ना वाले व जागरण के लाभार्थी पारसमल सुरेश डागा बालोतरा,मेडिकल सेवा एवं जीवदया के तखतमल मोहनलाल गोगड़ पचपदरा एवं अतिथियों के बहुमान के लाभार्थी भंवरलाल हेमाराम माली आसोतरा का साफा व माल्यापर्ण कर ट्रस्ट अध्यक्ष भैरूलाल डागा द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन राजू शर्मा ने किया।
फोटो केप्सन---30बीएलटी01 और 02।
रिपोर्ट @ चेतन सुन्देशा (8003772263)
बालोतरा। बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा का 17वां वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मौके पर दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और बाबा रामसापीर के दर्शन पूजन कर मन्नते मांगी। सचिव शंकरलाल चौधरी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र विश्राम स्थली बिठूजाधाम पर सोमवार को अल सुबह प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु पैदल दर्शनार्थ पहुंचे। प्रात:बह्म मुहूत्र्त में बाबा रामसापीर की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन वस्त्राभूषण धारण करवाकर 101 दीपक से महाआरती की गई।
इसके बाद सुबह 8 बजे 21 फीट लंबी ध्वजा की ढ़ोल ढ़माकों के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर के शिखर पर चढाई गई। वार्षिकोत्सव के अवसर पर सोमवार को नवग्रह पूजन किया गया व गणपति देव की पूजा कर वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार में लाभार्थी धनराज,किशनलाल प्रजापत परिवार द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत,पंचायत समिति प्रधान ओमाराम भील,उपसभापति राधेश्याम माली,बाबुराम देवासी,डूंगरचंद सालेचा,ताराराम परिहार,जितेंद्र लूंकड़,कांतिलाल सालेचा,पुखराज माली,राजेंद्र डागा,विक्रम डागा,राणाराम मेघवाल,सरपंच रीतु कंवर,पी राजेश जैन,शंकरलाल पटेल,शिवलाल प्रजापत सहित बिठूजाधाम सेवा समिति के भक्त भाविक उपस्थित थे।
वार्षिकोत्सव पर बहीं भजनों की सरिता,चढ़ावे की लगाई बोलियां
वार्षिकोत्सव को लेकर रविवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक ओमप्रकाश प्रजापत,शिवपुरी,नारायण माजीराणा,विनोद गोमती,विजयराज भाटी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन संध्या के दौरान चढ़ावे की बोलियां लगाई गई जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान अभिषेक के लाभार्थी गौतमचंद,किशोर कुमार,पृथ्वीराज ओस्तवाल पन्ना वाले व जागरण के लाभार्थी पारसमल सुरेश डागा बालोतरा,मेडिकल सेवा एवं जीवदया के तखतमल मोहनलाल गोगड़ पचपदरा एवं अतिथियों के बहुमान के लाभार्थी भंवरलाल हेमाराम माली आसोतरा का साफा व माल्यापर्ण कर ट्रस्ट अध्यक्ष भैरूलाल डागा द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन राजू शर्मा ने किया।
फोटो केप्सन---30बीएलटी01 और 02।
COMMENTS