रिपोर्ट @ राजेश भाटी समदड़ी। निकटवर्ती लालाणा गांव के सडला नाडा मामाजी डुंगरसिंहजी, शैतानसिंह जी एवम् श्री शुभद्रा माता धाम पर त्रियोदेसी (त...
रिपोर्ट @ राजेश भाटी
समदड़ी। निकटवर्ती लालाणा गांव के सडला नाडा मामाजी डुंगरसिंहजी, शैतानसिंह जी एवम् श्री शुभद्रा माता धाम पर त्रियोदेसी (तेरस )को मामाजी के दर्शनाथ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
मंदिर गादीपति भूराराम महाराज ने मामाजी व् माताजी की पूजा अर्चना कर उपस्थित भक्त भाविकों को आशीर्वचन देते हुए पुण्य करने का आव्हान किया। मंदिर पर शुक्रवार को भोर की पहली किरण के साथ ही भक्त भाविकों के आने का सिलसिला आरम्भ हो गया था जो दिन भर जारी रहा।
मामाजी के अनन्य भक्त नारायणसिंह सोनगरा ने बताया कि तेरस के अवसर पर मामाजी के दर्शनाथ लालाणा, मांगला, टिकमपुरा,कनाना, कुम्पवास, जेठन्त्री, सिलोर,खखरलाई, सिवाना,मेली, किटनोद, आसोतरा, बालोतरा, खारवा, कंकराला,पारलू,सराणा, जागसा सहित दूर दराज गाँवो के सेकड़ो धर्मप्रेमी बंधुओ ने मामाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली व परिवार के खुशहाली की कामना की ।
इस दौरान गादीपति भूराराम महाराज ने गौ सेवा करने धर्म पुण्य करने का आवहान किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म ही सभी संकटो का उपाय पूण्य का लाभ ले पुण्य को महत्व दे मेले में बड़ी सख्या में भक्त उपस्तिथ थे।
समदड़ी। निकटवर्ती लालाणा गांव के सडला नाडा मामाजी डुंगरसिंहजी, शैतानसिंह जी एवम् श्री शुभद्रा माता धाम पर त्रियोदेसी (तेरस )को मामाजी के दर्शनाथ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
मंदिर गादीपति भूराराम महाराज ने मामाजी व् माताजी की पूजा अर्चना कर उपस्थित भक्त भाविकों को आशीर्वचन देते हुए पुण्य करने का आव्हान किया। मंदिर पर शुक्रवार को भोर की पहली किरण के साथ ही भक्त भाविकों के आने का सिलसिला आरम्भ हो गया था जो दिन भर जारी रहा।
मामाजी के अनन्य भक्त नारायणसिंह सोनगरा ने बताया कि तेरस के अवसर पर मामाजी के दर्शनाथ लालाणा, मांगला, टिकमपुरा,कनाना, कुम्पवास, जेठन्त्री, सिलोर,खखरलाई, सिवाना,मेली, किटनोद, आसोतरा, बालोतरा, खारवा, कंकराला,पारलू,सराणा, जागसा सहित दूर दराज गाँवो के सेकड़ो धर्मप्रेमी बंधुओ ने मामाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली व परिवार के खुशहाली की कामना की ।
इस दौरान गादीपति भूराराम महाराज ने गौ सेवा करने धर्म पुण्य करने का आवहान किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म ही सभी संकटो का उपाय पूण्य का लाभ ले पुण्य को महत्व दे मेले में बड़ी सख्या में भक्त उपस्तिथ थे।
COMMENTS