रक्तदाताओं ने शिविर में 675 यूनिट किया रक्तदान बालोतरा। जे - 21 सोशियल ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में नाकोड़ा तीर्थ पर पोष-दशम के मेले के अ...
रक्तदाताओं ने शिविर में 675 यूनिट किया रक्तदान
बालोतरा। जे - 21 सोशियल ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में नाकोड़ा तीर्थ पर पोष-दशम के मेले के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 675 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में पारस ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल , ऐम्स अस्पताल व अम्बिका ब्लड बैंक ने अपनी सेवाए देकर सहयोग प्रदान किया। जे - 21 सोशियल ग्रुप के अध्यक्ष बसंत चोपड़ा ने बताया की सवेरे 9 बजे नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन एवं ट्रस्टीगण उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ से पूर्व आचार्य भगवंत यशोरतनसुरी, पीयूषसागर, पद्मभूषणसागर , जयिनन्तासूर महाराज, ने शिविर पर मंगल पाठ दिया।
शिविर के प्रारम्भ से ही एक साथ 16 बेड पर रक्तदान की व्यवस्था में सतत रक्तदान करने वालों का ताँता लगा रहा । श्री नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों व ट्रस्ट्रियों ने रक्तदाताओं को प्रेरित किया । ग्रुप के सचिव प्रेम चोपड़ा ने बताया कि यह जे- 21 सोशियल ग्रुप का लगातार पांचवा केम्प का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी प्रभातिलाल जाट ने रक्तदान शिविर को महत्वपूर्ण बताया। रक्तदाता दुसरों की जिन्दगी बचाने का कार्य करते है। रक्तदान महादान है। इससे बढकर कोई पुण्य का काम नहीं है। शिविर में पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर, भानाराम, समाजसेवी धर्मेश चौपडा, नाकोडा ट्रस्टी महेन्द्र चौपडा, अशोक चौपडा, दीपचंद सांखला समदड़ी, अनिल सिंघवी, पार्षद कांतिलाल हुण्डिया, देवीलाल ओस्तवाल सहित ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में बालोतरा, पचपादरा , जसोल , जोधपुर , उदयपुर , मुम्बई व अन्य प्रान्तों से आए श्रद्धालुओं ने कैम्प का अवलोकन कर रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक गौतम सुराणा व जितेन्द्र सांखला ने रक्तदान शिविर में सयाहेग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच का संचालन श्रीमती मंजू सिंघवी ने किया। इस अवसर पर ग्रुप के उपाध्यक्ष जयंतीलाल जैन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र पारख व सदस्य प्रमोद चौपडा,पवन मेहता , राजु मंडोत , गौतम जीरावला , कमलेश तातेड , सुरेश गोलेछा , जयंतीलाल पारख , रमेश सालेचा, राजु श्रीश्रीमाल , निलेश भंसाली , जितेंद्र जैन , रक्षित भंसाली , राजेश जीरावला ,विकाश भंसाली व ग्रुप की महिला शक्ति सेवा कार्यों में उपस्थित थे ।
बालोतरा। जे - 21 सोशियल ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में नाकोड़ा तीर्थ पर पोष-दशम के मेले के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 675 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में पारस ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल , ऐम्स अस्पताल व अम्बिका ब्लड बैंक ने अपनी सेवाए देकर सहयोग प्रदान किया। जे - 21 सोशियल ग्रुप के अध्यक्ष बसंत चोपड़ा ने बताया की सवेरे 9 बजे नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन एवं ट्रस्टीगण उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ से पूर्व आचार्य भगवंत यशोरतनसुरी, पीयूषसागर, पद्मभूषणसागर , जयिनन्तासूर महाराज, ने शिविर पर मंगल पाठ दिया।
शिविर के प्रारम्भ से ही एक साथ 16 बेड पर रक्तदान की व्यवस्था में सतत रक्तदान करने वालों का ताँता लगा रहा । श्री नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों व ट्रस्ट्रियों ने रक्तदाताओं को प्रेरित किया । ग्रुप के सचिव प्रेम चोपड़ा ने बताया कि यह जे- 21 सोशियल ग्रुप का लगातार पांचवा केम्प का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी प्रभातिलाल जाट ने रक्तदान शिविर को महत्वपूर्ण बताया। रक्तदाता दुसरों की जिन्दगी बचाने का कार्य करते है। रक्तदान महादान है। इससे बढकर कोई पुण्य का काम नहीं है। शिविर में पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर, भानाराम, समाजसेवी धर्मेश चौपडा, नाकोडा ट्रस्टी महेन्द्र चौपडा, अशोक चौपडा, दीपचंद सांखला समदड़ी, अनिल सिंघवी, पार्षद कांतिलाल हुण्डिया, देवीलाल ओस्तवाल सहित ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में बालोतरा, पचपादरा , जसोल , जोधपुर , उदयपुर , मुम्बई व अन्य प्रान्तों से आए श्रद्धालुओं ने कैम्प का अवलोकन कर रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक गौतम सुराणा व जितेन्द्र सांखला ने रक्तदान शिविर में सयाहेग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच का संचालन श्रीमती मंजू सिंघवी ने किया। इस अवसर पर ग्रुप के उपाध्यक्ष जयंतीलाल जैन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र पारख व सदस्य प्रमोद चौपडा,पवन मेहता , राजु मंडोत , गौतम जीरावला , कमलेश तातेड , सुरेश गोलेछा , जयंतीलाल पारख , रमेश सालेचा, राजु श्रीश्रीमाल , निलेश भंसाली , जितेंद्र जैन , रक्षित भंसाली , राजेश जीरावला ,विकाश भंसाली व ग्रुप की महिला शक्ति सेवा कार्यों में उपस्थित थे ।
नि:शुल्क रक्त जांच शिविर में 165 छात्रों की रक्त समुह की जांच
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क रक्त जांच शिविर में 165 छात्रों की रक्त समुह की जांच की गई। क्लब सचिव शांतिलाल हुण्डिया ने बताया कि तुलसी किड्स विद्यालय में आयोजित शिविर में संत हरिदास आई हॉस्पीटल के लैब स्टाफ ने 165 छात्रों के रक्त समुह की जांच की। रोटरी के पूर्व सहप्रांतपाल मांणक चौपडा ने शिविर का अवलोकन कर इससे बहुपयोगी बताया। क्लब अध्यक्ष धनराज चौपडा ने रोटरी के जन सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। विद्यालय संयोजक सुभाष फोला मेहता ने आभार ज्ञापित किया। शिविर में राजेश सिंहल, सुरेश गोठी आदि ने सेवाएं प्रदान की।
COMMENTS