लोतरा। श्री रामनवमी जन्म महोत्सव का पावन पर्व बुधवार को उपखंड सहित क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी पर नया चोंच...
लोतरा। श्री रामनवमी जन्म महोत्सव का पावन पर्व बुधवार को उपखंड सहित क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी पर नया चोंच मंदिर से भगवान रामलला की आरती कर विधिवत रूप से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया।
सनातन धर्मसभा समिति के तत्वाधान में शोभायात्रा नई चोंच मंदिर से रवाना होकर मालियों का बास,हनुमंत भवन,घंाचियों का बास,कुम्हारो का चौक,बाड़मेर कलेण्डऱ रोड़,महेश्वरी कॉलोनी,विश्वकर्मा समाज भवन,गायत्री चौक,जबरदस्त हनुमान मंदिर,स्वर्णकार समाज भवन,हिंगलाज माता मंदिर,नेहरू कॉलोनी,नगर परिषद रोड़,प्रथम रेलवे क्रॉसिंग,डाक बंगले के पास,माली समाज भवन गांधीपुरा,कचहरी रोड़,गौर का चौक,भैरू बजार होते हुए चोंच मंदिर के पास पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में कई मनमोहक झांकियों शामिल हुई जिसकों श्रद्धालुओं ने खुब सराहा।
विशेष झांकियों में रामदरबार,हनुमानजी की झांकी,विश्वकर्मा भगवान की झांकी,बाल विवाह,गौ रक्षा,भगवान विष्णु अवतार,शिव पार्वती,बाबा रामदेव,भगवान विश्वकर्मा,झूलेलाल,मां कालका,राधा कृष्णा,नशा मुक्ति पर आधारित झांकीयों सहित दर्जनों झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। सनातन धर्मसभा समिति के बैनर तले आयोजित शोभायात्रा में शिव सेना,बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद एवं आर्य वीर दल के कार्यकत्र्ताओं ने विभिन्न शक्ति प्रदर्शन व अखाड़ेबाजों ने करतब दिखाए। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह धर्म प्रेमी बधुओंं द्वारा ठंड़े पेयजल की व्यवस्था की गई ओर पुष्पवर्षा के साथ तोरणद्वारा लगाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के बाद नया चोंच मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विशेष प्रदर्शन वाली झांकियों भजन मंडली,गेर नृत्य के कलाकारों को पुरस्कृत किया।
लोतरा। श्री रामनवमी जन्म महोत्सव का पावन पर्व बुधवार को उपखंड सहित क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी पर नया चोंच मंदिर से भगवान रामलला की आरती कर विधिवत रूप से शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर अतिथियों ने रवाना किया।
सनातन धर्मसभा समिति के तत्वाधान में शोभायात्रा नई चोंच मंदिर से रवाना होकर मालियों का बास,हनुमंत भवन,घंाचियों का बास,कुम्हारो का चौक,बाड़मेर कलेण्डऱ रोड़,महेश्वरी कॉलोनी,विश्वकर्मा समाज भवन,गायत्री चौक,जबरदस्त हनुमान मंदिर,स्वर्णकार समाज भवन,हिंगलाज माता मंदिर,नेहरू कॉलोनी,नगर परिषद रोड़,प्रथम रेलवे क्रॉसिंग,डाक बंगले के पास,माली समाज भवन गांधीपुरा,कचहरी रोड़,गौर का चौक,भैरू बजार होते हुए चोंच मंदिर के पास पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में कई मनमोहक झांकियों शामिल हुई जिसकों श्रद्धालुओं ने खुब सराहा।
COMMENTS