एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आयोजित,सभापति ने की 11 बीघा जमीन देने की घोषणा बालोतरा। शहर के लूणी नदी के किनारे स्थित बाईपास रोड़ पर गौ र...
एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आयोजित,सभापति ने की 11 बीघा जमीन देने की घोषणा
बालोतरा। शहर के लूणी नदी के किनारे स्थित बाईपास रोड़ पर गौ रक्षक मित्र मंडल की ओर से एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन महंत नरसिंगदास महाराज समदड़ी,रमणियां मठ महंत चेतनगिरी महाराज व रामेश्वरदास महाराज के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या में 28 से ज्यादा कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक समां बांधे रखा। भजन संध्या के दौरान महंत नरसिंगदास महाराज ने दान पेटी में दान देकर चंदा इक_ा करने की शुरूआत की जिसमें देर रात तक करीबन 2 लाख रूपये का दान एकत्र हुआ। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति रतन खत्री ने नगर परिषद कोटे से सभी पार्षदों को एकजुट कर आगामी बैठक में एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर 11 बीघा जमीन गायोंं व आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए देने की घोषणा की। खत्री ने कहा कि इस गौशाला के लिए चारदीवारी,टीनशैड व पानी के लिए हौदियां आदि का भी निर्माण करवाने की घोषणा की। गौ रक्षक मित्र मंडल की और से अध्यक्ष घेवरचंद सुंदेशा ने भी सभापति को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी संस्था की और से चंदे की राशि व हमारे कार्यकर्ताओं के सहयोग से गौवंश के लिए चारे व पानी की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद चंपालाल सुंदेशा,श्रवण सुंदेशा,श्रीमती प्रमीला खत्री,समाजसेवी श्रवण पंवार,जब्बरसिंह सोढ़ा,ठाकराराम माली,मोंटू माली,जगदीश परिहार,दिनेश कच्छवाह,चंद्रप्रकाश सुंदेशा,महेंद्र,नरेंद्रसिंह,चेतन सुंदेशा,सुरेश माली,धर्मेश परिहार,तनसुखदास वैष्णव,भगाराम सैन,पुखराज दैया,विष्णु सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे
।
इन कलाकारों ने देर रात तक बांधे रखा समां
कार्यक्रम की शुरूआत छगन माली ने गणपति वंदना से की। उसके बाद भजन गायक हर्ष माली ने गुरू महिमा व अशोक प्रजापत ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। उसके पश्चात भजन गायक मोईनुद्दीन मनचला,प्रकाश माली,श्याम पालीवाल,जोगभारती,अल्का शर्मा,महेंद्रसिंह राठौड़, खुश्बू कुंभट,महेंद्र स्वामी,मोहितराज अटबड़ा,दिलीप गवैया,श्रवण अराबा,लैहरूदास वैष्णव,महेश वैष्णव,भंवर गायणा,राधेश्याम भाट व कुमकुम माली ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया। मंच का संचालन ओम आचार्य,प्रवीण वैष्णव व राजू माली ने किया।
COMMENTS