चेटीचंड पर्व व झूलेलाल जयंति पर हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बालोतरा। चेटिचंड पर्व व झूलेलाल जयंति पर सिंधी समाज बालोतरा नयापुरा में झूलेल...
चेटीचंड पर्व व झूलेलाल जयंति पर हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
बालोतरा। चेटिचंड पर्व व झूलेलाल जयंति पर सिंधी समाज बालोतरा नयापुरा में झूलेलाल चौक में शनिवार रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में देर रात तक कई प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रवक्ता राजा संगतानी ने बताया कि सर्वप्रथम मानसी नेनवानी ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद खुशी सोनी ने गीत तूजे दर ते मां आहेस..,तनीशा मेघनानी ने ओ सो तूहंजे नखरं ते मां वारी विंदश् ..,सुरेश वरदानी ने लाल मुहंजी पथ रखजे भलां झूलेलाल..,सारी दुनिया है दिवानी राधा रानी आपकी..,रवि सुखनानी ने बेटियों की बचाने पर एक शानदार कविता पेश कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात कोमल सुखनानी व संजय सुखनानी ने सिंध तोखे सलाम..,व जिए जिए मुहिंजी सिंध की बेहतरीन बानगी पेश की तो माहौल धर्ममय बन गया।
कुणाल सुखनानी,सुजल लालवानी,करण लालवानी ने राधिका गौरी से बिरज की छौरी से मैया करा दे म्हारो ब्याह गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी। लक्ष्य लालवानी द्वारा बेड़ो तू मुहिंजे लाल जो..,कौशल्या,रेखा व श्रीमती देवी द्वारा धार्मिक गीतों की नृत्य की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। झूलेलाल जयंति पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में डोली,सेजल,सलोनी ने भी रख तू ज्योति न वारे तू पाणे पूरी कंदों की प्रस्तुति देकर माहौल धर्ममय बना दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी गोधूमल सुखनानी,मुलचंद सुखनानी,विशनदास सुखनानी,कुंदोमल पारवानी,संयोजक इन्द्रकुमार बसरानी,महेश लालवानी,अजय चंदानी,समाज अध्यक्ष बाबूलाल आहूजा,पूर्व पार्षद प्रतापमल लालवानी,गोरधनदास,अशोक वरदानी, मनीष लालवानी,रमेश सयानी,संजय,ललित,विनोद,सचिव वासुदेव बसरानी,उपाध्यक्ष टीकमदास खियानी,गोधूमल सुखनानी,रवि चंदानी,अजय,राजेश धीरवानी,सुनिल लालवानी,सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव बसरानी,संजय सुखनानी व सुनिल लालवानी ने किया।
बालोतरा। चेटिचंड पर्व व झूलेलाल जयंति पर सिंधी समाज बालोतरा नयापुरा में झूलेलाल चौक में शनिवार रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में देर रात तक कई प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रवक्ता राजा संगतानी ने बताया कि सर्वप्रथम मानसी नेनवानी ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद खुशी सोनी ने गीत तूजे दर ते मां आहेस..,तनीशा मेघनानी ने ओ सो तूहंजे नखरं ते मां वारी विंदश् ..,सुरेश वरदानी ने लाल मुहंजी पथ रखजे भलां झूलेलाल..,सारी दुनिया है दिवानी राधा रानी आपकी..,रवि सुखनानी ने बेटियों की बचाने पर एक शानदार कविता पेश कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात कोमल सुखनानी व संजय सुखनानी ने सिंध तोखे सलाम..,व जिए जिए मुहिंजी सिंध की बेहतरीन बानगी पेश की तो माहौल धर्ममय बन गया।
कुणाल सुखनानी,सुजल लालवानी,करण लालवानी ने राधिका गौरी से बिरज की छौरी से मैया करा दे म्हारो ब्याह गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी। लक्ष्य लालवानी द्वारा बेड़ो तू मुहिंजे लाल जो..,कौशल्या,रेखा व श्रीमती देवी द्वारा धार्मिक गीतों की नृत्य की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। झूलेलाल जयंति पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में डोली,सेजल,सलोनी ने भी रख तू ज्योति न वारे तू पाणे पूरी कंदों की प्रस्तुति देकर माहौल धर्ममय बना दिया।
![]() |
सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित श्रद्धालु। |
COMMENTS