जसोल। एक शाम ईच्छापूर्ण बालाजी के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन कल रात्रि 8 बजे श्री एस. एन वोहरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में होगा...
जसोल। एक शाम ईच्छापूर्ण बालाजी के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन कल रात्रि 8 बजे श्री एस. एन वोहरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में होगा। प्रवक्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि भजन संध्या में गायक कलाकार लेहरूदास वैष्णव उदयपुर , स्वर कोकिला नीता नायक , जितेन्द्र चौहान एण्ड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देगें। भजन संध्या के दौरान पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, भजन संध्या की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भजन संध्या की तैयारियों को लेकर ईच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर प्रांगण में बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष नारायण प्रसाद कच्छवाह व संरक्षक ईश्वरसिंह चौहान, मोतीलाल सेवग, गणपतलाल माली,पंडित राजू महाराज, सुखराज गोलेच्छा, जगदीश गोस्वामी, मानाराम जोगसन, राजु बोहरा ने भजन संध्या के निर्मित सदस्यों को व्यवस्थाएं सौंपी। इस दौरान सचिव राजेन्द्र सैन, उपाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, रामकुमार सेवग, रामाराम मेघवाल, ओम प्रजापत, देवीलाल प्रजापत, सवाईसिंह राठौड़ अनिल सैन सहित कई सदस्य मौजूद थे।
COMMENTS