बालोतरा। शहर के खेड़ रोड़ स्थित प्राचीन गोगाजी मंदिर पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष में सोमवार रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर क...
बालोतरा। शहर के खेड़ रोड़ स्थित प्राचीन गोगाजी मंदिर पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष में सोमवार रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष पूर्व पार्षद नेमीचंद माली ने बताया कि भजन संध्या व वार्षिक उत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा दिया गया एवं इस वर्ष की भजन संध्या व वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। माली ने बताया कि भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक ओमप्रकाश प्रजापत जसोल,जादूगर राकेश छापरवाल एवं नृत्य कलाकार नगमा व पायल प्रस्तुतियां देंगे।
सोमवार प्रात: ब्रह्म मुुुुुुुुुहूत्र्त में मंदिर पुजारी द्वारा भगवान भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चर के पश्चात रूद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिर कमेटी सदस्य व भाजपा नगर अध्यक्ष पी राजेश जैन,घेवरचंद पंवार,मीठालाल घांची,ओमप्रकाश माली,आसुराम माली सहित सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।
सोमवार प्रात: ब्रह्म मुुुुुुुुुहूत्र्त में मंदिर पुजारी द्वारा भगवान भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चर के पश्चात रूद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिर कमेटी सदस्य व भाजपा नगर अध्यक्ष पी राजेश जैन,घेवरचंद पंवार,मीठालाल घांची,ओमप्रकाश माली,आसुराम माली सहित सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।
COMMENTS