जसोल। माँ नवदुर्गा महिला गरबा मण्डल द्वारा आयोजित ‘‘ मां अम्बे रो राती जोगो, कृष्ण कन्हैया रे चौक में ’’ भव्य भक्ति संध्या का आयोजन कन्हैयाल...
जसोल। माँ नवदुर्गा महिला गरबा मण्डल द्वारा आयोजित ‘‘ मां अम्बे रो राती जोगो, कृष्ण कन्हैया रे चौक में ’’ भव्य भक्ति संध्या का आयोजन कन्हैयालाल जी मन्दिर चौक में हुआ । मण्डल संयोजक सुमन शर्मा ने बताया कि भजन संध्या का शुभारम्भ आकाशवाणी गायक दलीचंद जीनगर ने मां अम्बे की आरती व गणपति वन्दना के साथ की। इसके पश्चात भजन गायिका परमेश्वरी प्रजापत ने भजनों का समां बंाधा और चौसठ जोगनी, तु कितनी अच्छी है , चरणें आया री लजा राखजों जैसे भजनों की प्रस्तुति दी । इसके पश्चात मंच पर आई गायिका प्रियंका शर्मा ने नगर में जोगी आया, बजरंग बालाजी, ठुमक-ठुमक कर चाली भवानी ले हाथां तलवार जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। एवं गायक कलाकार कैलाश प्रजापत,पदमदास संत, भैरूलाल प्रजापत, ने भी एक से बढकर एक भव्य भजनों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान अतिथियों द्वारा गरबा महोत्सव में सहयोग करने वाले भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश शर्मा, नरेष छाजेड़, कैलाश सोनी, देवीलाल प्रजापत, पुखराज सेवग, शंकरदास संत, लुणचंद गोगड़, खेताराम माली, कैलाश माली, गोविन्दसिंह राजपुरोहित, सवाईसिंह राठौड़, डायाराम सुथार, महेन्द्र सेवग, सुरेश माली, जसराज राजपुरोहित,भरत सैन शान्तिलाल भन्साली, दलपतसिंह राठौड़ एवं महिला मण्डल सदस्या पुष्पादेवी सोनी, लीला निम्बार्क, मंजुदेवी मण्डोतर, सुमित्रादेवी आदि उपस्थित थी ।
इस दौरान अतिथियों द्वारा गरबा महोत्सव में सहयोग करने वाले भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश शर्मा, नरेष छाजेड़, कैलाश सोनी, देवीलाल प्रजापत, पुखराज सेवग, शंकरदास संत, लुणचंद गोगड़, खेताराम माली, कैलाश माली, गोविन्दसिंह राजपुरोहित, सवाईसिंह राठौड़, डायाराम सुथार, महेन्द्र सेवग, सुरेश माली, जसराज राजपुरोहित,भरत सैन शान्तिलाल भन्साली, दलपतसिंह राठौड़ एवं महिला मण्डल सदस्या पुष्पादेवी सोनी, लीला निम्बार्क, मंजुदेवी मण्डोतर, सुमित्रादेवी आदि उपस्थित थी ।
COMMENTS