मुम्बई। अनीता फ़िल्म मुम्बई की ओर से मशहूर गायक सूरजवीर सिंह और प्रियंका सिंह की सुरीली आवाज में कवि और गीतकार दिनेश्वर माली द्वारा लिखा हुआ ...
मुम्बई। अनीता फ़िल्म मुम्बई की ओर से मशहूर गायक सूरजवीर सिंह और प्रियंका सिंह की सुरीली आवाज में कवि और गीतकार दिनेश्वर माली द्वारा लिखा हुआ राजस्थान की माटी की महक बिखेरने वाला सुपरहिट सांग " घर आँगणे पधारों सा " अतिशीघ्र रिलीज होने वाला है।
निर्देशक सुजीत खरे के निर्देशन में अभिनेता सुरजवीर सिंह राजपुरोहित और अभिनेत्री नीता जोशी और टीना राठौड़ के शानदार अभिनय से फिल्माया गया है। जिसकी शूटिंग मुम्बई के साथ राजस्थान के कई मशहूर पर्यटन स्थलों पर की गई है। राजस्थान की माटी की महक, रीतिरिवाज और परंपराओं की सुनहरी सुगंध बिखेरने वाले इस गीत में म्यूजिक मुम्बई के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर समीर पाखले ने दिया है। शानदार गीत और दमदार संगीत के साथ निराले अभिनय के जरिए देश को छोड़कर परदेश में रोजी रोटी कमाने आने वाले हर आदमी को अपनी जन्म भूमि की याद आती है अपने घर परिवार की याद आती है गीत संगीत और अभिनय के जरिए इन भावनाओ को अत्यंत मर्मस्पर्शी, करुण और भावनात्मक रूप से पेश किया गया है।
गीत को गीतकार दिनेश्वर माली ने राजस्थानी अंदाज में बड़े नये और निराले ढंग से लिखा है। यह राजस्थान की माटी, रीतिरिवाज, परंपरा, संस्कार से जुड़ा बहुत ही शानदार गीत होगा जिसमें आपको असली राजस्थान की माटी की महक से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
निर्देशक सुजीत खरे के निर्देशन में अभिनेता सुरजवीर सिंह राजपुरोहित और अभिनेत्री नीता जोशी और टीना राठौड़ के शानदार अभिनय से फिल्माया गया है। जिसकी शूटिंग मुम्बई के साथ राजस्थान के कई मशहूर पर्यटन स्थलों पर की गई है। राजस्थान की माटी की महक, रीतिरिवाज और परंपराओं की सुनहरी सुगंध बिखेरने वाले इस गीत में म्यूजिक मुम्बई के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर समीर पाखले ने दिया है। शानदार गीत और दमदार संगीत के साथ निराले अभिनय के जरिए देश को छोड़कर परदेश में रोजी रोटी कमाने आने वाले हर आदमी को अपनी जन्म भूमि की याद आती है अपने घर परिवार की याद आती है गीत संगीत और अभिनय के जरिए इन भावनाओ को अत्यंत मर्मस्पर्शी, करुण और भावनात्मक रूप से पेश किया गया है।
गीत को गीतकार दिनेश्वर माली ने राजस्थानी अंदाज में बड़े नये और निराले ढंग से लिखा है। यह राजस्थान की माटी, रीतिरिवाज, परंपरा, संस्कार से जुड़ा बहुत ही शानदार गीत होगा जिसमें आपको असली राजस्थान की माटी की महक से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
COMMENTS