बालोतरा। क्षेत्र के विख्यात मल्लीनाथ पशु मेले से घर लोटते समय आदर्श विद्या मन्दिर माजीवाला के समीप करीब साढ़े चार बजे एक इण्डिका कार दुर्घटन...
बालोतरा। क्षेत्र के विख्यात मल्लीनाथ पशु मेले से घर लोटते समय आदर्श विद्या मन्दिर माजीवाला के समीप करीब साढ़े चार बजे एक इण्डिका कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे उसमे सवार हडमंत पुत्र प्रभुराम प्रजापत निवासी पालडी, सुमेरपुर, मेहबूब पुत्र वली खां मुसलमान निवासी शिवगंज, संजय पुत्र जेठाराम निवासी शिवगंज गंभीर रूप् से घायल हो गए। घायलों को राजकीय नाहटा अस्तपाल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करनें के पश्चात उन्हे जोधपुर रैफर कर दिया गया ।
COMMENTS