धूम 3 की तरह दिल्ली में ‘मां बेटे का खेल’ अब नहीं चलेगा : नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा चोरी की बाईक पर घूमने वाला कौन? रेगिस्तान में चला दामाद पॉवर बालोतरा। शहर के सिवाना फांटा पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदव...

मोदी ने कहा चोरी की बाईक पर घूमने वाला कौन? रेगिस्तान में चला दामाद पॉवर
बालोतरा। शहर के सिवाना फांटा पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के समर्थन में विशाल विजय संकल्प चुनावी रैली को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से देश एक हीं परिवार का गुलाम है अब इसे एक और आजादी चाहिए। मोदी ने शहजादे (राहुल गांधी) पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे बाईक पर राजस्थान के गोपालगढ़ में घूमते है और राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पता तक नही चलने देते है। उन्होंने कहा कि वो बाईक भी चोरी की थी। मोदी जनता से पूछा की चोरी की बाईक पर बैठने वाला कौन होता है? उन्होंने इसे फिल्म धूम 3 जैसी स्टोरी बताते हुए कहा कि इसी तरह हीं दिल्ली में भी मां बेटे का खेल चल रहा है। नरेंद्र मोदी जनसभा के दौरान सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी हमला करते हुए कहा कि बॉर्डर पर सोलर पॉवर की जमीन थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने इस जमीन को दामाद पॉवर के रूप में इस्तेमाल किया। मोदी ने अपने भाषण के दौरान गुजरात के विकास का बखान किया और रेगिस्तान में कमल खिलाने का आह्वान करते हुए नदियों को जोडक़र नर्मदा के पानी के साथ विकास व किसानों के रोजगार के रास्ते खुलने की भी बात कहीं। नरेंद्र मोदी ने पैट्रोकेमिकल रिफाईनरी के मुद्दे पर कहा कि युवा साथी गुजरात की पैट्रो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करें और दिल्ली में अगली सरकार बनने के बाद रोजगार प्राप्त कर देश के विकास में भागीदार बनें। भाषण के अंत में मोदी ने 300 सीटें जिताने का जिक्र करते हुए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार की बजाए मजबूत सरकार चुनने की बात कहीं।
सीबीआई,आईबी मेरे पिछे लगाई
कांग्रेस पर जोरदार चुनावी तीर छोड़ते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर अपने पिछे सरकारी एजेंसीयों को लगाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि मुझ पर अपने एजेंटों के माध्यम से झूठे केस लगाए ,लेकिन एक भी सच साबित नहीं हुआ। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे जोर के साथ सभी दलों को एक करने में जुटी है कि कैसे भी करके मोदी को दिल्ली की गद्दी पर बैठने से रोका जाए ,क्योकि उनको पता है कि 16 मई के बाद उनकी जगह कहा होगी उन्हे पता है।
कैप्टन अमरिंदर ने बैंक खाते की जानकारी क्यंू छुपाई
नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग दिए अपने हलफनामें में बैंक खाते की जानकारी छुपाई है। मोदी ने इस पर कांग्रेस को ललकारते हुए जवाब देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये स्पष्ट करेंं की अमरिंदसिंह व उनके बेटे और उनकी पत्नी के नाम से विदेशी बैंको में खाते है या नहीं।
भरोसा हो तो वोट जरूर देना
मोदी ने कहा कि इस मरूभूमी का भी पूरा विकास किया जाएगा। उनकी बात से बाड़मेर के भाई-बहनों में एक उम्मीद जगेगी। जब गुजरात में भूकंप आया तो लोग मौत की चादर ओढक़र सोए। वहां पीने का पानी नहीं था, लोग पलायन कर रहे थे लेकिन आज कच्छ हिंदुस्तान का सबसे तेज विकास करने वाली जगह बन गया है। कच्छ में से आम दुनिया के बाजारों में एक्सपोर्ट होता है तो ऎसा राजस्थान के रेगिस्तान में क्यों नहीं हो सकता है? उन्होने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते। आपको भरोसा हो तो वोट देना, नहीं तो मत देना।
वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया
बालोतरा में रैली के दौरान पानी, तेल, विकास और पाक विस्थापितों के पुनर्वास के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहाकि वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया। आज भी यहां पर लोग पानी और शिक्षा के लिए तरस रहे हैं। बाड़मेर में किसानों की जमीन लूट ली गई और भूमाफिया सक्रिय हो गया। इस दौरान मोदी ने सांसद हरीश चौधरी नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि लोग पांच साल तक मुंडी नहीं दिखाते और चुनाव में सामने आते है।
गुजरात हज कमेटी के चेयरमैन ने बुखारी पर बोला हमला
गुजरात हज कमेटी के चेयरमैन व सूफी संत महबूब अली ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थन देने की अपील पर करारा जवाब देते हुए कहा कि जो इमाम बुखारी अपने आप को आईएसआई का एजेंट मानते है वे देश हित की कैसे सोच सकते है। उन्होंने नरेंद्र मोदी समर्थन देकर देश को इटालियन हाथों से निकालकर देशभक्त मोदी को देने की बात कहीं।
कालवी ने कहा अब भी वक्त है ‘जी’ सा समर्थन दे दो
करणी सेना प्रमुख व भाजपा नेता लोकेंद्रसिंह कालवी ने भाजपा से बागी जसवंतसिंह जसोल को नसीहत देते हुए कहा कि जसवंतसिंह जी मिशन 272 को आपने ही तैयार किया था और अब आप हीं उसे नकार रहे है। कालवी ने कहा कि नैतिकता के आधार पर आप भाजपा के सांसद होते हुए भी चुनाव लड रहे है मगर आप इस्तीफा देकर चुनाव लड़ते। उन्होंने जसवंतसिंह को सलाह देते हुए अपना समर्थन भाजपा को देने की बात कहीं। कालवी ने कहा कि अब भी वक्त है और समर्थन दे सकते है।
बसपा प्रत्याशी ने किया सरेंडर
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मालमसिंह राजपुरोहित ने नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान अपना मत व समर्थन भाजपा को देने की बात करते हुए बसपा से अपना नाता तोड़ दिया और मैदान से हटने की बात कहीं।
इन्होंने भी दिया अपना संबोधन
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत,भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी,पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी,बायतु विधायक कैलाश चौधरी,चौहटन विधायक तरूण राय कागा,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह,ने भी अपना संबोधन दिया।
मंच पर ये थे उपस्थित
राज्यसभा सांसद रामनारायण पंचारिया,राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव,जोधपुर शहर विधायक कैलाश भंसाली,जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल,पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत,नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष पर्वतसिंह,जैसलमेर जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह,बालोतरा शहर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा,पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी,आदूराम मेघवाल,जालमसिंह रावलोत,सूफी संत व गुजरात हज कमेटी चेयरमैन महबूब अली, मौजूद थे।

COMMENTS

Name

balotra,22,siwana,1,अनोखी खबरें,16,अलीगढ़,1,आणंद,2,इंदौर,1,उज्जैन,1,एक्सक्लूजिव,200,चंडीगढ़,4,चेन्नई,5,जयपुर,29,जर्मनी,1,जसोल,118,जैसलमेर,6,जोधपुर,16,टोंक,2,धर्म,179,नई दिल्ली,93,पचपदरा,38,पादरू,1,पाली,1,बाड़मेर,204,बायतु,10,बालोतरा,1229,बीकानेर,1,बेंगलुरु,1,मथुरा,2,मुंबई,39,राष्ट्रीय,4,लखनऊ,12,लुधियाना,1,विडियो,18,समदड़ी,69,सिवाना,67,सीकर,1,हरियाणा,5,हैदराबाद,3,
ltr
item
आज की खास खबर : धूम 3 की तरह दिल्ली में ‘मां बेटे का खेल’ अब नहीं चलेगा : नरेंद्र मोदी
धूम 3 की तरह दिल्ली में ‘मां बेटे का खेल’ अब नहीं चलेगा : नरेंद्र मोदी
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhTBVIj5Xi76cgUpKx8b0yG4gya6zGAh87ZWfsobIbQKoqt_bgGjU8nZdwYJgrs3kGhhC9RBLV0MyPG-gTy8XcXsN5auhixVqve2FmdG5nF3-VMvlXV93a_WoJnT33AYaiQ1vHGhxEIC5ML/s1600/12blt01.JPG
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhTBVIj5Xi76cgUpKx8b0yG4gya6zGAh87ZWfsobIbQKoqt_bgGjU8nZdwYJgrs3kGhhC9RBLV0MyPG-gTy8XcXsN5auhixVqve2FmdG5nF3-VMvlXV93a_WoJnT33AYaiQ1vHGhxEIC5ML/s72-c/12blt01.JPG
आज की खास खबर
http://aajkikhaskhabar.blogspot.com/2014/04/3.html
http://aajkikhaskhabar.blogspot.com/
http://aajkikhaskhabar.blogspot.com/
http://aajkikhaskhabar.blogspot.com/2014/04/3.html
true
794489474825408410
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy